जयपुर: प्रदेश में अवैध कनेक्शन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 16 अक्टूबर तक 18523 अवैध जल कनेक्शन चिन्हित किए गए. इनमें 16548 कनेक्शन हटाए गए एवं 980 नियमित किए गए. अभियान के तहत अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरूद्ध 17 लाख 11 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
भास्कर ए सावंत ने बताया कि अवैध जल कनेक्शन लेने वालों के विरूद्ध 12 एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. सर्वाधिक 2365 अवैध कनेक्शन जयपुर शहर में हटाए गए. उन्होंने बताया कि डीग में 1854, जोधपुर में 1003, डीडवाना कुचामन में 988 तथा गंगापुर सिटी में 880 अवैध कनेक्शन हटाए गए. इसके अलावा अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरूद्ध नीम का थाना में 6, जैसलमेर में 4, सांचौर में एक एवं अजमेर में एक सहित 12 जनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई.
पढ़ें: अवैध जल कनेक्शन पर होगी कार्रवाई, तीन महीने तक चलेगा विशेष अभियान
भरतपुर रीजन में सर्वाधिक अवैध कनेक्शन हटाए: प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया कि अभियान के दौरान भरतपुर रीजन में 4678 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए जिनमें से 4315 कनेक्शन हटाए गए और 358 कनेक्शन नियमित किये गए. इसी तरह अजमेर रीजन में 3796 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए. जिनमें से 3340 कनेक्शन हटाए गए और 96 कनेक्शन नियमित किए गए.
पढ़ें: नागौरः मकराना में अवैध जल कनेक्शन लेने वालों की अब खैर नहीं, चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई
इसके अलावा अलवर रीजन में 210 अवैध कनेक्शन चिन्हित किये गए जिनमें से 174 कनेक्शन हटाए गए और 29 कनेक्शन नियमित किए गए. बीकानेर रीजन में 906 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए जिनमें से 829 कनेक्शन हटाए गए और 41 कनेक्शन नियमित किए गए. चूरू रीजन में 402 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए. इनमें से 314 कनेक्शन हटाए गए एवं 7 कनेक्शन नियमित किए गए.
पढ़ें: अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई, विभाग ने 12 से अधिक कनेक्शन काटे
जयपुर शहर से हटाए 2300 से अधिक अवैध कनेक्शन: भास्कर ए सावंत ने बताया कि जयपुर प्रथम रीजन में 635 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए जिनमें से 498 कनेक्शन हटाए गए और 71 कनेक्शन नियमित किए गए. जयपुर द्वितीय रीजन (जयपुर शहर) में 3132 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए. इनमें से 2365 अवैध कनेक्शन हटाए गए जो कि शहर के लिहाज से सर्वाधिक है. यहां 76 कनेक्शन नियमित किए गए.
जोधपुर प्रथम रीजन में 1719 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए. इनमें से 1444 कनेक्शन हटाए गए एवं 58 कनेक्शन नियमित किए गए. जोधपुर द्वितीय रीजन में 1384 अवैध कनेक्शन चिन्हित कर 1185 कनेक्शन हटाए गए और 183 कनेक्शन नियमित किए गए. कोटा रीजन में 1477 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए जिनमें से 1446 कनेक्शन हटाए गए और 20 कनेक्शन नियमित किए गए. उदयपुर रीजन में 184 अवैध कनेक्शन में से 138 कनेक्शन हटाए एवं 41 कनेक्शन नियमित किए गए. गौरतलब है कि प्रदेश में अवैध जल कनेक्शन को चिन्हित कर अवैध जल कनेक्शन करने वालों के खिलाफ 5 अक्टूबर से अभियान चलाया जा रहा है.