ETV Bharat / state

Delhi: राया हेरिटेज सिटी में 16 तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण, 650 करोड़ रुपये होंगे खर्च

753 एकड़ में फैले 16 तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इन तालाबों का संबंध श्रीकृष्ण की लीलाओं से है.

Etv Bharat
मथुरा में राया हेरिटेज सिटी स्थापित करने की योजना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 1 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण (यीडा) ने मथुरा में राया हेरिटेज सिटी स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है, जो न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि श्रीकृष्ण की ऐतिहासिक लीलाओं को भी पुनर्जीवित करेगा. इस परियोजना के तहत 753 एकड़ में फैले 16 तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने 650 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है.

ऐतिहासिकता की पुनर्स्थापना: मथुरा की इस नई हेरिटेज सिटी में ऐतिहासिक तालाबों का विशेष महत्व होगा. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि जब इस क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया तो कई प्राचीन और ऐतिहासिक तालाबों की पहचान की गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इन तालाबों का संबंध श्रीकृष्ण की लीलाओं से है, जो उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को दर्शाते हैं.

सौंदर्यीकरण की योजना: प्राधिकरण इसका सौंदर्यीकरण करके इन तालाबों को सुरक्षित रखने की दिशा में कदम उठा रहा है. यहां पर ना केवल बैठने की सुविधाएं, बल्कि लाइटिंग, फाउंटेन और लाइट एंड शो जैसी सुविधाओं का भी समावेश किया जाएगा. प्रत्येक तालाब के किनारे उसकी ऐतिहासिकता को उजागर करने के लिए विवरण बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटक इस समृद्ध विरासत का अनुभव कर सकें. यदि संभव हुआ तो तालाबों के चारों ओर उस विशेष लीला से संबंधित साउंड शो भी प्रस्तुत किया जाएगा.

राया हेरीटेज सिटी में 16 तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- नोएडा में 25 हजार लोगों को मिलेगा घर, जल्दी कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: राया हेरिटेज सिटी में यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किलोमीटर से बांके बिहारी मंदिर तक 7 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ लगभग ढाई किलोमीटर तक हेरिटेज सिटी का विकास किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र अधिक सुलभ एवं पर्यटकों के लिए आकर्षक बने.

आर्थिक दृष्टि: इस परियोजना की कुल लागत लगभग 6304 करोड़ रुपए होगी. यह न केवल मथुरा के विकास में मदद करेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी. राया हेरिटेज सिटी का निर्माण न केवल एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित होगा बल्कि यह मथुरा को एक प्रमुख पर्यटन स्थल में बदलने की क्षमता भी रखता है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में कोटा की तर्ज पर बसाए जाएंगे कोचिंग सेंटर, देश-विदेश की नामी 12 से ज्यादा संस्थाओं ने किया संपर्क

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण (यीडा) ने मथुरा में राया हेरिटेज सिटी स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है, जो न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि श्रीकृष्ण की ऐतिहासिक लीलाओं को भी पुनर्जीवित करेगा. इस परियोजना के तहत 753 एकड़ में फैले 16 तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने 650 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है.

ऐतिहासिकता की पुनर्स्थापना: मथुरा की इस नई हेरिटेज सिटी में ऐतिहासिक तालाबों का विशेष महत्व होगा. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि जब इस क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया तो कई प्राचीन और ऐतिहासिक तालाबों की पहचान की गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इन तालाबों का संबंध श्रीकृष्ण की लीलाओं से है, जो उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को दर्शाते हैं.

सौंदर्यीकरण की योजना: प्राधिकरण इसका सौंदर्यीकरण करके इन तालाबों को सुरक्षित रखने की दिशा में कदम उठा रहा है. यहां पर ना केवल बैठने की सुविधाएं, बल्कि लाइटिंग, फाउंटेन और लाइट एंड शो जैसी सुविधाओं का भी समावेश किया जाएगा. प्रत्येक तालाब के किनारे उसकी ऐतिहासिकता को उजागर करने के लिए विवरण बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटक इस समृद्ध विरासत का अनुभव कर सकें. यदि संभव हुआ तो तालाबों के चारों ओर उस विशेष लीला से संबंधित साउंड शो भी प्रस्तुत किया जाएगा.

राया हेरीटेज सिटी में 16 तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- नोएडा में 25 हजार लोगों को मिलेगा घर, जल्दी कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: राया हेरिटेज सिटी में यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किलोमीटर से बांके बिहारी मंदिर तक 7 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ लगभग ढाई किलोमीटर तक हेरिटेज सिटी का विकास किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र अधिक सुलभ एवं पर्यटकों के लिए आकर्षक बने.

आर्थिक दृष्टि: इस परियोजना की कुल लागत लगभग 6304 करोड़ रुपए होगी. यह न केवल मथुरा के विकास में मदद करेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी. राया हेरिटेज सिटी का निर्माण न केवल एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित होगा बल्कि यह मथुरा को एक प्रमुख पर्यटन स्थल में बदलने की क्षमता भी रखता है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में कोटा की तर्ज पर बसाए जाएंगे कोचिंग सेंटर, देश-विदेश की नामी 12 से ज्यादा संस्थाओं ने किया संपर्क

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.