गोरखपुर: आज विश्व युवा स्किल दिवस है. इस वर्ष इसकी थीम "विश्व में शांति और विकास" स्थापित करना रखी गई है. जिसके क्रम में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा,गोरखपुर के छात्र ने अपने स्किल का प्रयोग करते हुए, स्कूल के बच्चों के लिये एक ऐसा बैग बनाया हैं जो बच्चों को गुम होने सें तो बचायेगा ही, साथ ही उनके होमवर्क के भी याद दिलायेगा.
दुनियाभर में युवाओं के बीच बेरोजगारी की चुनौतियों को कम करने और उन्हें कौशल बनाने के प्रति जागरूकता फैलाने की मांग को देखते हुए, 15 जुलाई के दिन को विश्व युवा कौशल दिवस पूरे दुनियाभर में मनाया जाता है. इस अवसर पर इस स्मार्ट ट्रैकिंग बैग को, आईटीएम के कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र अंशित श्रीवास्तव ने बनाया हैं.
अंशित ने बताया, कि उसके संस्थान में पढ़ाई के साथ- साथ छात्रों के स्किल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता हैं. इसके लिए एक इनोवेशन सेल भी कॉलेज में बनाया गया है. जहां से अब तक कई नए शोध छात्रों ने अंजाम दिया है. अंशित ने बताया, कि उसके द्वारा तैयार किया गया स्मार्ट ट्रैकिंग बैग, बच्चों को गुमशुदा होने सें बचायेगा और लाइव लोकेशन के साथ बच्चों के माता-पिता के फोन सें कनेक्ट भी रहेगा. बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि सें ये स्मार्ट ट्रैकर बैग जहां बच्चों पर नजर रखता हैं, उसी के साथ होमवर्क करने के लिये बच्चों को याद भी दिलाता हैं.
जल्द ही मार्केट में होगा लॉन्च: अंशित ने बताया, कि चिल्ड्रन सेफ्टी ट्रैकर बैग पूरी तरह सें तैयार हैं. इसका ट्रायल भी शुरू हों चुका हैं और जल्द ही मार्केट में लांच किया जायेगा. मार्केट में इसकी कीमत लगभग 4 हजार होंगी. जो कि सामान्य 1000-1500 के बैग से थोड़ा महंगा जरुर पड़ेगा. उसने बताया कि इसे बनाने में हमने जीपीएस मॉड्यूल, जीएसएम मॉड्यूल और 3.7 वोल्ट बैटरी, सिम कार्ड, बैग आदि का प्रयोग किया है. जब बच्चा स्कूल के लिए निकलेगा, तो यह बैग उसके माता-पिता के मोबाइल फोन से कनेक्ट रहेगा. ब्लूटूथ और लाइव लोकेटर के जरिए, बच्चा जहां भी जाएगा उसकी जानकारी माता-पिता को होती रहेगी. वह अगर स्कूल न जाकर कहीं और भी जा रहा है, तो इसकी जानकारी मिलती रहेगी. उसने बताया, कि उसका यह प्रयोग सफल है. इसे बाजार में उतारने की तैयारी है. साथ ही अंशित ने संदेश देने का कार्य किया है कि युवा अपने स्किल को डेवलप करें तो, वह रोजगार देने वाले बन जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी भी इसके लिए पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. इसका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए.
ऐसे बिजनेस आईडिया देते है रोजगार: संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह और मीडिया इंचार्ज डॉ मनोज मिश्रा ने बताया है, कि छात्रों के ऐसे छोटे - छोटे आईडिया सें हम एक स्टार्टअप शुरू कर सकतें हैं. युवाओं को किसी भी समाज और देश का भविष्य माना जाता है. युवाओं के ऐसे बिजनेस आईडिया सें लोंगो को रोजगार भी मिलेगा. हमारे संस्थान में छात्रों को स्टार्टअप के लिये प्रेरित किया जाता हैं, जिससे छात्र नौकरी के अलावा अपना व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर भी बन सके. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने बधाई देते होते प्रसन्नता व्यक्त किया.
यह भी पढ़े-आम पर अनोखा शोध; CSA ने ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर से तैयार किए केमिकल फ्री आम - Research on Mango