ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़ों का विवाह, बालाजी मंदिर पीठाधीश्वर ने सीएम को बताया उदारवादी - Mass Marriage in Ajmer - MASS MARRIAGE IN AJMER

दौसा के बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने ब्यावर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा को उदारवादी बताया.

CM participate in Mass marriage
सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 8:27 PM IST

दौसा. अजमेर के ब्यावर में रविवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. साथ ही दौसा जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने भी आयोजन में शिरकत की. इस दौरान आयोजन में नवविवाहित 15 जोड़ों को सीएम भजनलाल और पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही पीठाधीश्वर महंत ने नवविवाहित जोड़ों को सोने की चेन, अंगूठी और सिलाई मशीन भी भेंट की.

महंत को सीएम ने दिया अभिनंदन पत्र: इस मौके पर प्रदेश सीएम भजनलाल शर्मा और विश्व हिंदू परिसर द्वारा दौसा के बालाजी मंदिर महंत डॉक्टर नरेशपुरी को सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए अभिनंदन पत्र दिया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री उमाशंकर ने बताया कि दौसा जिले का बालाजी मंदिर ट्रस्ट धर्म और सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहता है.

पढ़ें: जानकी नवमी पर 15 समाजों के 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे, आशीर्वाद देने पहुंचेगा संत समाज - mass wedding ceremony

महंत ने कहा-प्रदेश को मिले हैं उदारवादी सीएम: इस दौरान महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने कहा कि देश में इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता का विकास होता है. इस तरह के सामाजिक आयोजनों से नवयुवक पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. जिससे सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश को भजनलाल शर्मा के रूप में एक उदारवादी मुख्यमंत्री मिले हैं. वहीं आयोजन में आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, हरी सिंह रावत सहित कई भाजपा नेताओं ने शिरकत की.

दौसा. अजमेर के ब्यावर में रविवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. साथ ही दौसा जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने भी आयोजन में शिरकत की. इस दौरान आयोजन में नवविवाहित 15 जोड़ों को सीएम भजनलाल और पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही पीठाधीश्वर महंत ने नवविवाहित जोड़ों को सोने की चेन, अंगूठी और सिलाई मशीन भी भेंट की.

महंत को सीएम ने दिया अभिनंदन पत्र: इस मौके पर प्रदेश सीएम भजनलाल शर्मा और विश्व हिंदू परिसर द्वारा दौसा के बालाजी मंदिर महंत डॉक्टर नरेशपुरी को सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए अभिनंदन पत्र दिया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री उमाशंकर ने बताया कि दौसा जिले का बालाजी मंदिर ट्रस्ट धर्म और सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहता है.

पढ़ें: जानकी नवमी पर 15 समाजों के 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे, आशीर्वाद देने पहुंचेगा संत समाज - mass wedding ceremony

महंत ने कहा-प्रदेश को मिले हैं उदारवादी सीएम: इस दौरान महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने कहा कि देश में इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता का विकास होता है. इस तरह के सामाजिक आयोजनों से नवयुवक पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. जिससे सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश को भजनलाल शर्मा के रूप में एक उदारवादी मुख्यमंत्री मिले हैं. वहीं आयोजन में आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, हरी सिंह रावत सहित कई भाजपा नेताओं ने शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.