धौलपुर: जिले के सैंपऊ उपखंड के तसीमों कस्बे में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. छात्र वर्ग में बीकानेर स्पोर्ट्स स्कूल की फुटबॉल टीम राजस्थान चैंपियन बनी है. वहीं बालिका वर्ग में श्रीगंगानगर ने बीकानेर को हराकर खिताब अपने नाम किया है.
फुटबॉल प्रतियोगिता के आखिरी दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कराए गए. शारीरिक शिक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि छात्र वर्ग में बीकानेर स्पोर्ट्स स्कूल एवं हनुमानगढ़ की टीम के मध्य जोरदार और रोचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला. बीकानेर स्पोर्ट्स स्कूल की टीम ने हनुमानगढ़ को 3-1 से हराकर राजस्थान चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. वहीं छात्रा वर्ग में भी बेटियों ने जमकर पसीना बहाया. श्रीगंगानगर की बेटियों ने बीकानेर को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबला अपने नाम किया.
उन्होंने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. उन्होंने बताया राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की लगभग सभी जिलों की टीम ने भाग लिया था. 7 दिन तक चली फुटबॉल प्रतियोगिता में करीब ढाई हजार खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बताया विजेता, उपविजेता एवं अन्य टीमों में से नेशनल फुटबॉल टीम का भी चयन किया जाएगा. नेशनल टीम चयन कमेटी के सदस्य खिलाड़ियों का चयन करने में लगे हुए हैं.