नैनीताल: डीएसए मैदान में रन टू लिव संस्था द्वारा 13वीं मानसून मैराथन आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड समेत 22 राज्यों के 1200 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया. 21 किलोमीट मैराथन के पुरुष वर्ग में धावक अरुण पाल (भारतीय सेना के जवान) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि 21 किलोमीट मैराथन के महिला वर्ग में रूबी कश्यप ने पहला स्थान प्राप्त किया.
21 किलोमीट मैराथन के महिला वर्ग में दूसरे नंबर पर अर्पिता सैनी: बता दें कि 21 किलोमीट मैराथन के पुरुष वर्ग में हरियाणा के जगत सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि मुजफ्फरनगर के शिव कुंडू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, 21 किलोमीट मैराथन के महिला वर्ग में अर्पिता सैनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि हल्द्वानी की मेघा गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
50 से अधिक आयु वर्ग में मुकेश राणा रहे प्रथम: 50 से अधिक आयु वर्ग में मुकेश राणा प्रथम स्थान पर रहे. नंदन सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि शिवेंद्र सिंह बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 50 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में गजानंद पांडे ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि नरेंद्र चंद्र ने दूसरा और राजा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 50 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग में नीमा विष्ट ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि वर्षा मौर्य ने द्वितीय और मीनाक्षी तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
10 किलोमीटर ओपन पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रवि चौधरी: वहीं, 10 किलोमीटर ओपन पुरुष वर्ग में मुजफ्फरनगर के रवि चौधरी पहले स्थान पर रहे, जबकि बसंतपुर के दीपक चंद्र द्वितीय और मसूरी के आदित्य राना तृतीय स्थान पर रहे. 10 किलोमीटर ओपन मैराथन महिला वर्ग में पूजा बिष्ट ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि काजल ने दूसरा और अंजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 5 किलोमीटर सीनियर पुरुष वर्ग में राघवेंद्र सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि विक्रम मेर ने दूसरा स्थान और नीरज रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
5 किलोमीटर महिला सीनियर वर्ग में कंचन ने लहराया जीत का परचम: वहीं, 5 किलोमीटर महिला सीनियर वर्ग में कंचन ने पहला, मुस्कान ने दूसरा और लावण्या रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 5 किलोमीटर जूनियर पुरुष वर्ग में गौरव नेगी ने पहला, अरनव सिंह ने द्वितीय और लोकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि 5 किलोमीटर जूनियर महिला वर्ग में जिया ने प्रथम, सुप्रिया ने द्वितीय और कनक पांडे ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
रन फॉर फन का भी हुआ आयोजन: मानसून मैराथन के बाद छात्र-छात्राओं के लिए रन फॉर फन का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 300 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,पश्चिमबंगाल,राजस्थान, पंजाब और तेलंगाना के करीब 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
विजेता बोले मैदान की अपेक्षा पहाड़ों में दौड़ना कठिन: मैराथन के पुरुष वर्ग में प्रथम आने वाले भारतीय सेना के धावक अरुण पाल ने कहा कि मैदान की अपेक्षा पहाड़ों में दौड़ना कठिन है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने और ओलंपिक की तैयारी करने के लिए नैनीताल के ट्रैक बहुत अच्छे हैं. वहीं, दूसरा स्थान पाने वाले धावक जगत ने कहा कि नैनीताल की मैराथन के बारे में उन्होंने कई बार सुना था, इसलिए वो मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल पहुंचे. उनका लक्ष्य देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाना है.
ये भी पढ़ें-