बीकानेर. मौसम में बदलाव के बीच शहर में वायरल बुखार के बढ़े मरीजों के साथ एक बार फिर कोरोना, स्वाइन फ्लू के नये वैरिएंट एच-2 एन-3 के 13 रोगी सामने आए हैं. शनिवार को बीकानेर में कुल सामने आए 13 रोगियों में 12 बीकानेर जिले के हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अबरार पवार ने बताया कि 60 सैंपल रिपोर्ट किए गए थे. जिनमें 13 रोगी रिपोर्ट हुए हैं. उधर एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अवकाश के दिन भी कार्यालय पहुंचे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अबरार पवार ने बताया कि जो रोगी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं उनके आसपास के घरों की स्क्रीनिंग की जाएगी और किसी भी संदिग्ध रोगी के सैंपल लिए जाएंगे और ऐतिहातन पालना की जाएगी.
पढ़ें: कोरोना में परिवार खोने वाली महिला की मंत्री मदन दिलावर ने की मदद, नीलाम होने से बचाया मकान
12 बीकानेर एक चूरू का: डॉ अबरार पवार ने बताया कि 13 रोगियों में से 12 बीकानेर जिले के अलग-अलग क्षेत्र के हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के खाजूवाला, छत्तीसगढ़, लूणकरणसर के साथ ही बीकानेर के अंदरूनी शहर मोहता चौक से भी रोगी रिपोर्ट हुए हैं. वहीं एक रोगी चूरू जिले का है. दरअसल जो 13 रोगी रिपोर्ट हुए हैं, उनमें से 6 रोगी ओपीडी में वायरल बुखार की जांच के लिए आए थे. इस दौरान उनका कोविड सैंपल लिया गया. रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं 7 अन्य रोगी पहले से ही पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं.
पढ़ें: जोधपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब 12 साल की बच्ची और महिला संक्रमित
50 हजार घरों की स्क्रीनिंग: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अबरार ने बताया कि एक साथ इतने रोगी रिपोर्ट हुए हैं और अब उसके बाद स्क्रीन को लेकर निर्देश दिए गए हैं. अब 50000 घरों की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान जरूरत पड़ने पर सर्दी, जुखाम, बुखार के रोगियों का सैंपल भी दिया जाएगा.