ETV Bharat / state

'12th Fail' एक्टर का हिमाचल से है खास कनेक्शन, इनकी मां सिख, पिता ईसाई, भाई मुस्लिम और पत्नी हिंदू है - Unfiltered by Samdish Bhatia

12th Fail Actor Vikrant Massey: फिल्म 12th फेल की कामयाबी के बाद विक्रांत मैसी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन उनका हिमाचल से खास कनेक्शन है. उनका भाई मुस्लिम, मां सिख, पिता ईसाई और पत्नी हिंदू हैं. अपने परिवार, धर्म और हिमाचल से कनेक्शन को लेकर विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है.

Vikrant Massey
Vikrant Massey
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 1:26 PM IST

शिमला: इन दिनों हर तरफ बॉलीवुड फिल्म 12th Fail की चर्चा है. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब तक कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. पिछले महीने हुए Filmfare Awards में भी फिल्म छाई रही. 12th Fail को पॉपुलर फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग समेत 5 अवॉर्ड मिले. लेकिन सबसे खास था बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड, जो फिल्म 12th Fail में लीड रोल निभाने वाले विक्रांत मैसी को मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्रांत मैसी का हिमाचल प्रदेश से एक नहीं दो-दो खास कनेक्शन है.

शिमला से है नाता

विक्रांत मैसी, '12th Fail' की जबरदस्त हिट के बाद ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. महाराष्ट्र में पैदा हुए विक्रांत मैसी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका परिवार हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. ये बात खुद विक्रांत ने कुछ दिन पहले Unfiltered by Samdish में एक इंटरव्यू में बताई है. विक्रांत मैसी के दादा शिमला के रहने वाले थे और वो भी एक मंझे हुए एक्टर थे, जो शिमला में थियेटर किया करते थे.

फिल्म 12th Fail का पोस्टर
फिल्म 12th Fail का पोस्टर

"मेरे दादा कैरेक्टर आर्टिस्ट थे उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद से ऑल इंडिया ड्रैमेटिक कॉम्पीटीशन में दो बार गोल्ड मेडल मिला. शिमला का जो गेयटी थियेटर है उसमें उन्होंने 20 से 22 साल एक्टिंग, डायरेक्शन और प्रोड्यूस किया है. वो शिमला के ग्रैंड होटल में जनरल मैनेजर थे और उसके साथ में वो थियेटर करते थे"

विक्रांत मैसी ने बताया कि उनके दादा का नाम रविकांत मैसी था और वो कभी अपने दादा से नहीं मिल पाए. विक्रांत मैसी ने अपने हिमाचल कनेक्शन के साथ-साथ दादा के फिल्मी कनेक्शन का भी पहली बार उस इंटरव्यू में खुलासा किया है.

"दादाजी ने बहुत सारी हिंदी फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट किए हैं. वो 'नया दौर' में थे. उन्होंने देवानंद के साथ, दिलीप कुमार के साथ, उन्होंने गाइड फिल्म में भी एक सीन किया है. करीब 200 फिल्में की है, इनमें वकील, डॉक्टर जैसे केरेक्टर निभाए. बीआर चोपड़ा के साथ बहुत काम किया है."

"थियेटर से फिल्मों की तरफ आने के लिए दादाजी ने शिमला से मुंबई का रुख किया. मेरी दादी नर्स थीं, मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में थी. इससे पहले वो शिमला में थी. शिमला में वो बर्फ में इंसुलिन के इंजेक्शन लगाने के लिए 4-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाती थीं."

विक्रांत की पत्नी भी हिमाचल से हैं

विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से हैं. शीतल ठाकुर भी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं और कॉलेज के दिनों में मिस हिमाचल रह चुकी हैं. वो 10 के करीब फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. साल 2018 में Broken But Beautiful नाम की वेब सीरीज में विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर एक साथ नजर आ चुके हैं. दोनों ने साल 2022 में शादी की थी. कुछ दिन पहले ही शीतल ठाकुर ने एक बेटे को जन्म दिया है. विक्रांत अपने इंटरव्यू में बताते रहे हैं कि वो हिमाचल भी जाते हैं.

12th Fail Actor Vikrant Massey
12th Fail Actor Vikrant Massey

'पत्नी हिंदू, भाई मुस्लिम, मां सिख, पिता ईसाई'

इस इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने धर्म और अपने परिवार के बारे में भी खुलकर चर्चा कि और बताया कि उनके घर के सारे मेंबर्स अलग-अलग धर्मों के हैं और इस बात से उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

"मेरे भाई का नाम मोइन है, मेरा नाम विक्रांत है. आपके मन में आया होगा कि मोइन क्यों ? उसने इस्लाम अपना लिया, मेरे घरवालों ने उसे धर्म बदलने दिया कि बेटा तुम्हें इस चीज में संतुष्टि है तुम करो. तब मेरे भाई की उम्र 17 साल थी. मेरी मां सिख है, मेरे पिता क्रिश्चियन हैं. हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं. मेरे पिता से एक रिश्तेदार ने पूछा कि आपने उसे इजाजत कैसे दी. उन्होंने कहा कि वो बस मुझे जवाब देगा और वो क्या चाहता है ये चुनना उसका अधिकार है."

विक्रांत मैसी का करियर

अपने 17 साल के करियर में एक दर्जन सीरियल, 18 फिल्में और 4 वेब सीरीज में काम कर चुके विक्रांत मैसी की पहचान अब तक 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के बबलू पंडित के रूप में रही है. कुछ लोगों की यादों में वो बालिका वधू टीवी सीरियल के श्याम सिंह के रुप में बसे हैं. लेकिन साल 2023 में आई फिल्म 12th Fail ने उन्हें जैसे घर-घर पहुंचा दिया है. 12th Fail नाम की किताब पर बनी ये फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत ने मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी एक 12वीं फेल लड़के के आईपीएस अधिकारी बनने के बीच का संघर्ष दिखाती है. जिसे विक्रांत ने स्क्रीन पर खूबसूरती से जिया है. इसी किरदार को निभाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के दौरान Film Fare Best Actor (Critics) Award मिला है.

ये भी पढ़ें: एक पाकिस्तानी को मिल चुका है भारत रत्न, जानें Bharat Ratna से जुड़ी दिलचस्प बातें

शिमला: इन दिनों हर तरफ बॉलीवुड फिल्म 12th Fail की चर्चा है. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब तक कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. पिछले महीने हुए Filmfare Awards में भी फिल्म छाई रही. 12th Fail को पॉपुलर फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग समेत 5 अवॉर्ड मिले. लेकिन सबसे खास था बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड, जो फिल्म 12th Fail में लीड रोल निभाने वाले विक्रांत मैसी को मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्रांत मैसी का हिमाचल प्रदेश से एक नहीं दो-दो खास कनेक्शन है.

शिमला से है नाता

विक्रांत मैसी, '12th Fail' की जबरदस्त हिट के बाद ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. महाराष्ट्र में पैदा हुए विक्रांत मैसी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका परिवार हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. ये बात खुद विक्रांत ने कुछ दिन पहले Unfiltered by Samdish में एक इंटरव्यू में बताई है. विक्रांत मैसी के दादा शिमला के रहने वाले थे और वो भी एक मंझे हुए एक्टर थे, जो शिमला में थियेटर किया करते थे.

फिल्म 12th Fail का पोस्टर
फिल्म 12th Fail का पोस्टर

"मेरे दादा कैरेक्टर आर्टिस्ट थे उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद से ऑल इंडिया ड्रैमेटिक कॉम्पीटीशन में दो बार गोल्ड मेडल मिला. शिमला का जो गेयटी थियेटर है उसमें उन्होंने 20 से 22 साल एक्टिंग, डायरेक्शन और प्रोड्यूस किया है. वो शिमला के ग्रैंड होटल में जनरल मैनेजर थे और उसके साथ में वो थियेटर करते थे"

विक्रांत मैसी ने बताया कि उनके दादा का नाम रविकांत मैसी था और वो कभी अपने दादा से नहीं मिल पाए. विक्रांत मैसी ने अपने हिमाचल कनेक्शन के साथ-साथ दादा के फिल्मी कनेक्शन का भी पहली बार उस इंटरव्यू में खुलासा किया है.

"दादाजी ने बहुत सारी हिंदी फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट किए हैं. वो 'नया दौर' में थे. उन्होंने देवानंद के साथ, दिलीप कुमार के साथ, उन्होंने गाइड फिल्म में भी एक सीन किया है. करीब 200 फिल्में की है, इनमें वकील, डॉक्टर जैसे केरेक्टर निभाए. बीआर चोपड़ा के साथ बहुत काम किया है."

"थियेटर से फिल्मों की तरफ आने के लिए दादाजी ने शिमला से मुंबई का रुख किया. मेरी दादी नर्स थीं, मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में थी. इससे पहले वो शिमला में थी. शिमला में वो बर्फ में इंसुलिन के इंजेक्शन लगाने के लिए 4-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाती थीं."

विक्रांत की पत्नी भी हिमाचल से हैं

विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से हैं. शीतल ठाकुर भी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं और कॉलेज के दिनों में मिस हिमाचल रह चुकी हैं. वो 10 के करीब फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. साल 2018 में Broken But Beautiful नाम की वेब सीरीज में विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर एक साथ नजर आ चुके हैं. दोनों ने साल 2022 में शादी की थी. कुछ दिन पहले ही शीतल ठाकुर ने एक बेटे को जन्म दिया है. विक्रांत अपने इंटरव्यू में बताते रहे हैं कि वो हिमाचल भी जाते हैं.

12th Fail Actor Vikrant Massey
12th Fail Actor Vikrant Massey

'पत्नी हिंदू, भाई मुस्लिम, मां सिख, पिता ईसाई'

इस इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने धर्म और अपने परिवार के बारे में भी खुलकर चर्चा कि और बताया कि उनके घर के सारे मेंबर्स अलग-अलग धर्मों के हैं और इस बात से उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

"मेरे भाई का नाम मोइन है, मेरा नाम विक्रांत है. आपके मन में आया होगा कि मोइन क्यों ? उसने इस्लाम अपना लिया, मेरे घरवालों ने उसे धर्म बदलने दिया कि बेटा तुम्हें इस चीज में संतुष्टि है तुम करो. तब मेरे भाई की उम्र 17 साल थी. मेरी मां सिख है, मेरे पिता क्रिश्चियन हैं. हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं. मेरे पिता से एक रिश्तेदार ने पूछा कि आपने उसे इजाजत कैसे दी. उन्होंने कहा कि वो बस मुझे जवाब देगा और वो क्या चाहता है ये चुनना उसका अधिकार है."

विक्रांत मैसी का करियर

अपने 17 साल के करियर में एक दर्जन सीरियल, 18 फिल्में और 4 वेब सीरीज में काम कर चुके विक्रांत मैसी की पहचान अब तक 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के बबलू पंडित के रूप में रही है. कुछ लोगों की यादों में वो बालिका वधू टीवी सीरियल के श्याम सिंह के रुप में बसे हैं. लेकिन साल 2023 में आई फिल्म 12th Fail ने उन्हें जैसे घर-घर पहुंचा दिया है. 12th Fail नाम की किताब पर बनी ये फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत ने मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी एक 12वीं फेल लड़के के आईपीएस अधिकारी बनने के बीच का संघर्ष दिखाती है. जिसे विक्रांत ने स्क्रीन पर खूबसूरती से जिया है. इसी किरदार को निभाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के दौरान Film Fare Best Actor (Critics) Award मिला है.

ये भी पढ़ें: एक पाकिस्तानी को मिल चुका है भारत रत्न, जानें Bharat Ratna से जुड़ी दिलचस्प बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.