बेमेतरा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा आज शुरू हो गयी है. हाई स्कूल परीक्षा कल 2 मार्च से शुरू होगी. 12वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई, जो 12.15 बजे तक चली. बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बेमेतरा शहर के परीक्षा केंद्रों सुबह निरीक्षण किया है.
77 परीक्षा केंद्रों में हो रही बोर्ड परीक्षा: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा जिला में बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर इस साल कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा में कुल 23067 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 14158 विद्यार्थी हायर सेकेण्डरी परीक्षा में और 8909 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर 10 उड़नदस्तों की टीम गठित की गई है.
बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए है ।परीक्षा के पूर्व केंद्राध्यक्षो को प्रशिक्षण दिया गया है सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संबंधी पुख्ता इंतजाम किए गए है. - अरविंद मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी
ABVP ने परीक्षार्थियों के बढ़ाया हौसल: बेमेतरा के बोर्ड परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में अखिल भारतीय विद्यालय परिषद ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी है. वहीं अखिल भारतीय विद्यालय परिषद के कार्यकर्ताओं ने परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया है.