ETV Bharat / state

पेंड्रा में 12वीं की छात्रा ने दी जान, बिलासपुर दो बच्चों ने की आत्महत्या - 12TH CLASS STUDENT DIES BY SUICIDE

मृतक छात्रा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी.

12TH CLASS STUDENT DIES BY SUICIDE
आत्महत्या से पहले दोस्त को किया फोन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 9:29 PM IST

जीपीएम: पेंड्रा थाना इलाके में 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा ने जान देने से पहले अपने दोस्त को फोन किया. दोस्त को उसने बताया कि वो घातक कदम उठाने जा रहा है. पीड़िता की बात सुनने के बाद दोस्त ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की मगर वो उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी. दोस्त उसकी जान बचाने कि लिए तुरंत उसके घर पहुंचा लेकिन तबतक छात्रा जान दे चुकी थी. पेंड्रा पुलिस अब घटना की जांच कर रही है.

छात्रा ने दी जान: पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा के माता पिता दोनों सरकार दफ्तर में काम करते हैं. छात्रा के माता पिता जब दोनों काम पर चले गए तब उसने ये घातक कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक छात्रा ने अपनी ट्यूशन टीचर से भी बात की थी. ट्यूशन टीचर ने भी छात्रा को समझाने की खूब कोशिश की. पुलिस के मुताबिक छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आत्महत्या से पहले दोस्त को किया फोन (ETV Bharat)

छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. मर्ग कायम कर हम घटना की तफ्तीश में जुटे हैं. - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

माता पिता हुए बेसुध: साथी छात्रा की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे. माता पिता बच्ची के शव को देखते ही बेसुध हो गए. उनका भी इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

बिलासपुर में 2 नाबालिगों ने दी जान: बिलासपुर में भी दो अलग अलग घटनाओं में दो नाबालिगों ने जान दे दी. पहली घटना सरकंडा की है जबकी दूसरी घटना चकरभाठा की है. पुलिस ने दोनों घटनाओं में शिकायत दर्ज कर ली है. परिवार वालों से पूछताछ कर जांच की जा रही है.

सरगुजा एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर में दिव्यांग छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
धमतरी का कथित धर्मांतरण आत्महत्या केस, लोगों ने निकाली रैली

जीपीएम: पेंड्रा थाना इलाके में 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा ने जान देने से पहले अपने दोस्त को फोन किया. दोस्त को उसने बताया कि वो घातक कदम उठाने जा रहा है. पीड़िता की बात सुनने के बाद दोस्त ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की मगर वो उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी. दोस्त उसकी जान बचाने कि लिए तुरंत उसके घर पहुंचा लेकिन तबतक छात्रा जान दे चुकी थी. पेंड्रा पुलिस अब घटना की जांच कर रही है.

छात्रा ने दी जान: पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा के माता पिता दोनों सरकार दफ्तर में काम करते हैं. छात्रा के माता पिता जब दोनों काम पर चले गए तब उसने ये घातक कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक छात्रा ने अपनी ट्यूशन टीचर से भी बात की थी. ट्यूशन टीचर ने भी छात्रा को समझाने की खूब कोशिश की. पुलिस के मुताबिक छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आत्महत्या से पहले दोस्त को किया फोन (ETV Bharat)

छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. मर्ग कायम कर हम घटना की तफ्तीश में जुटे हैं. - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

माता पिता हुए बेसुध: साथी छात्रा की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे. माता पिता बच्ची के शव को देखते ही बेसुध हो गए. उनका भी इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

बिलासपुर में 2 नाबालिगों ने दी जान: बिलासपुर में भी दो अलग अलग घटनाओं में दो नाबालिगों ने जान दे दी. पहली घटना सरकंडा की है जबकी दूसरी घटना चकरभाठा की है. पुलिस ने दोनों घटनाओं में शिकायत दर्ज कर ली है. परिवार वालों से पूछताछ कर जांच की जा रही है.

सरगुजा एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर में दिव्यांग छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
धमतरी का कथित धर्मांतरण आत्महत्या केस, लोगों ने निकाली रैली
Last Updated : Dec 16, 2024, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.