ETV Bharat / state

भात भरने जा रहे परिवार की कार और ट्राले की टक्कर, 4 महिलाओं समेत 12 घायल

Charkhi Dadri Road Accident: चरखी दादरी में लोहारू रोड पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट में 12 लोग घायल हो गये. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.

Charkhi Dadri Road Accident
Charkhi Dadri Road Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 4:11 PM IST

भात भरने जा रहे परिवार की कार और ट्राले की टक्कर

चरखी दादरी: दादरी-लोहारू नेशनल हाईवे 334बी पर गांव बिरही कलां के पास सोमवार सुबह भात भरने जा रहे परिवार की क्रूजर और ट्राले की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खेत में जा पलटी. हादसे में क्रूजर सवार एक परिवार के 12 लोग घायल हो गए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. दादरी सिविल अस्पताल से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार भिवानी जिले के गांव बुढेडी निवासी सुखबीर का परिवार सोमवार सुबह क्रूजर में सवार होकर भात भरने के लिए ग्ररूग्राम जा रहा था. उसी दौरान जब वे गांव बिरहीकलां के पास पहुंचे तो उनकी क्रूजर को सामने से आ रहे एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और क्रूजर गाड़ी खेत जा पलटी. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया.

सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की. पुलिस ने दोनों वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. हादसे में सुखबीर (40), ज्योति (23), सतबीर (65), धर्मेंद्र (31), रतन (53), सुमित (23), मनीषा (23), महासिंह (45), वेदप्रकाश (32), चंद्रमुखी (50), रविता (21) और अजीत घायल हो गए. जबकि ड्रावइर महासिंह, रविता, सुखबीर व सतबीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.

घायल सुखबीर और सुमित ने बताया कि ट्रॉले ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार असंतुलित हो गई और खेत में पलट गई. जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है. ट्रॉला चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उसकी तलाश चल रही है.

ये भी पढ़ें:

भात भरने जा रहे परिवार की कार और ट्राले की टक्कर

चरखी दादरी: दादरी-लोहारू नेशनल हाईवे 334बी पर गांव बिरही कलां के पास सोमवार सुबह भात भरने जा रहे परिवार की क्रूजर और ट्राले की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खेत में जा पलटी. हादसे में क्रूजर सवार एक परिवार के 12 लोग घायल हो गए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. दादरी सिविल अस्पताल से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार भिवानी जिले के गांव बुढेडी निवासी सुखबीर का परिवार सोमवार सुबह क्रूजर में सवार होकर भात भरने के लिए ग्ररूग्राम जा रहा था. उसी दौरान जब वे गांव बिरहीकलां के पास पहुंचे तो उनकी क्रूजर को सामने से आ रहे एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और क्रूजर गाड़ी खेत जा पलटी. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया.

सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की. पुलिस ने दोनों वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. हादसे में सुखबीर (40), ज्योति (23), सतबीर (65), धर्मेंद्र (31), रतन (53), सुमित (23), मनीषा (23), महासिंह (45), वेदप्रकाश (32), चंद्रमुखी (50), रविता (21) और अजीत घायल हो गए. जबकि ड्रावइर महासिंह, रविता, सुखबीर व सतबीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.

घायल सुखबीर और सुमित ने बताया कि ट्रॉले ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार असंतुलित हो गई और खेत में पलट गई. जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है. ट्रॉला चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उसकी तलाश चल रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 11, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.