नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना इलाके में 27 अगस्त 2024 की देर रात एक व्यापारी के साथ लूट की बड़ी वारदात हुई है. किराना दुकान मालिक से बदमाशों ने 12 लाख रुपये कैश से भरा बैग छीन लिया. दुकान के मालिक बहलोलपुर, नोएडा में अपनी दुकान बंद कर विजयनगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. चार बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. छिजारसी अंडरपास के पास बाइक पर सवार इन बदमाशों ने व्यापारी की कार को रोका और तमंचे की बट से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी के पास मौजूद बैग छीन लिया, जिसमें करीब 12 लाख रुपये थे.
घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इंदिरापुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि सूचना के आधार पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
पुलिस के मुताबिक वारदात का तरीका देख कर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने इस वारदात की योजना पहले से बनाई थी और व्यापारी की गतिविधियों पर नजर रखी थी. बदमाशों को व्यापारी के पास बड़ी रकम होने की पूरी जानकारी थी, जिसके कारण उन्होंने अंडरपास पर मौका पाते ही वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने अब अंडरपास के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके. पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: लूट का विरोध करने पर 4 नाबालिगों ने की थी 52 साल के व्यक्ति की हत्या, अरेस्ट