ETV Bharat / state

बाड़े में घुसे पैंथर ने 12 बकरियों को उतारा मौत के घाट, 15 घायल - panther attacked goats - PANTHER ATTACKED GOATS

धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में एक पशु बाड़े में पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में 12 बकरियों की मौत हो गई और 15 घायल हो गईं.

panther attacked goats
पैंथर ने किया बाड़े में हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 3:42 PM IST

धौलपुर. जिले में सरमथुरा थाना क्षेत्र के ग्यादासपुरा गांव में एक किसान के पशु बाड़े पर पैंथर ने शिकार को लेकर हमला कर दिया. पैंथर के हमले से पशु बाड़े में बंधी 12 बकरियों की मौत हो गई एवं 15 बकरियां घायल हो गई. वहीं 15 से अधिक बकरियां लापता बताई जा रही हैं.

पीड़ित किसान हेमसिंह पुत्र लालपति मीणा ने बताया कि उनके बाड़े में पैंथर ने बकरियों पर हमला कर दिया. इस हमले में पैंथर ने 12 बकरियों को मार दिया तथा 15 बकरियों को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि रात में सोते समय अचानक से बकरियों के चिल्लाने की आवाजें जोर-जोर से आने लगी. उन्होंने बाहर आकर देखा, तो पैंथर बकरियों के बाड़े में घुस आया. शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला. बाड़े में जाकर देखा तो कई बकरियां मरी हुई पड़ी थीं. कई बकरी घायल पड़ी तड़प रही थीं.

पढ़ें: राजसमंद में बाड़े में घुसे पैंथर ने 19 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, 10 भेडे़ं घायल - Panther Attack

पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पूरे परिवार का खर्च बकरियों से होने वाली आय से चलता है. उसका परिवार बेहद ही गरीब है. उसने बताया कि बकरी पालन से ही वह अपना गुजर—बसर करता है. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम व रेंजर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बकरियों के बाड़े में पैंथर के द्वारा इन बकरियों को मारा गया है. जिस पर सरमथुरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगमार्क चिन्ह लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले में सरमथुरा थाना क्षेत्र के ग्यादासपुरा गांव में एक किसान के पशु बाड़े पर पैंथर ने शिकार को लेकर हमला कर दिया. पैंथर के हमले से पशु बाड़े में बंधी 12 बकरियों की मौत हो गई एवं 15 बकरियां घायल हो गई. वहीं 15 से अधिक बकरियां लापता बताई जा रही हैं.

पीड़ित किसान हेमसिंह पुत्र लालपति मीणा ने बताया कि उनके बाड़े में पैंथर ने बकरियों पर हमला कर दिया. इस हमले में पैंथर ने 12 बकरियों को मार दिया तथा 15 बकरियों को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि रात में सोते समय अचानक से बकरियों के चिल्लाने की आवाजें जोर-जोर से आने लगी. उन्होंने बाहर आकर देखा, तो पैंथर बकरियों के बाड़े में घुस आया. शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला. बाड़े में जाकर देखा तो कई बकरियां मरी हुई पड़ी थीं. कई बकरी घायल पड़ी तड़प रही थीं.

पढ़ें: राजसमंद में बाड़े में घुसे पैंथर ने 19 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, 10 भेडे़ं घायल - Panther Attack

पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पूरे परिवार का खर्च बकरियों से होने वाली आय से चलता है. उसका परिवार बेहद ही गरीब है. उसने बताया कि बकरी पालन से ही वह अपना गुजर—बसर करता है. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम व रेंजर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बकरियों के बाड़े में पैंथर के द्वारा इन बकरियों को मारा गया है. जिस पर सरमथुरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगमार्क चिन्ह लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.