अजमेर. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह शनिवार को होगा. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर फाइनल रिहर्सल करके विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को व्यवस्थाओं को परखा गया.
एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र शनिवार 11:45 बजे सड़क मार्ग से एमडीएस विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. उसके बाद सत्यार्थ सभागार में दोपहर 12 बजे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे दोपहर का भोजन करने के उपरांत सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना होंगे.
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में दीक्षांत भाषण राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का होगा. विशेष अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत होंगे. दीक्षांत समारोह का विश्वविद्यालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रिहर्सल के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं परखी हैं. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है.
सत्यार्थ सभागार में होगा समारोह: दीक्षांत समारोह एमडीएस यूनिवर्सिटी के सामने सत्यार्थ सभागार में होगा. समारोह में 45 स्वर्ण पदक, एक कुलाधिपति पदक, 165 शोध उपाधियां और 98 हजार 979 उपाधियां वितरित की जाएंगी. समारोह में अन्य विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार के अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है. इनके अलावा कई गणमान्य लोग भी समारोह में उपस्थित रहेंगे.