ETV Bharat / state

मंडी जिले से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई 1195 पोलिंग पार्टियां, 1 जून को होगी वोटिंग - Himachal Elections 2024 - HIMACHAL ELECTIONS 2024

1195 Polling Parties left for Booth from Mandi: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. मंडी जिले में मतदान करवाने के लिए 30 मई को 1195 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई. मंडी जिले में कुल 1217 पोलिंग बूथ हैं.

1195 Polling Parties left from Mandi district to Polling Booth
मंडी जिले की पोलिंग टीम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 7:00 AM IST

Updated : May 31, 2024, 5:04 PM IST

ओमकांत ठाकुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी व SDM मंडी (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 1 जून यानी अंतिम चरण में मतदान है. ऐसे में बुधवार को चुनावों को लेकर अंतिम रिहर्सल करने के बाद वीरवार को मंडी जिले में भी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रवाना हो गई हैं. जिला मंडी से मतदान के लिए 1195 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. ये पोलिंग पार्टियां जिले के अलग-अलग स्थानों के लिए 30 मई को रवाना हुई.

  • सुंदरनगर से 111
  • करसोग से 120
  • गोहर से 124
  • थूनाग से 145
  • पधर से 131
  • जोगिंद्रनगर से 129
  • धर्मपुर से 10
  • मंडी से 114
  • बल्ह से 106
  • सरकाघाट से 110 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई.

मंडी में 1217 पोलिंग बूथ

वहीं, महिला मतदान अधिकारियों और दिव्यांग मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित 22 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान के एक दिन पहले यानी आज 31 मई को रवाना होंगी. मंडी जिले में 1217 पोलिंग बूथ हैं. जिनमें 4895 मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिले में दो पोलिंग स्टेशन मंडी विधानसभा का पड्डल और सुंदरनगर विधानसभा का बलोह दिव्यांग मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 20 पोलिंग स्टेशन प्रत्येक विधानसभा के दो-दो महिला मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित होंगे. हर विधानसभा में एक-एक पोलिंग स्टेशन युवा मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसमें सभी मतदान अधिकारी पहली बार पोलिंग स्टेशन पर ड्यूटी देंगे.

1195 Polling Parties left from Mandi district to Polling Booth
मंडी जिले से 1195 पोलिंग पार्टियां रवाना (ETV Bharat)

11 बूथों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं

सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि जिले में 611 पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग, 61 पर वीडियोग्राफी और 529 पर फोटोग्राफी की जाएगी. इसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले में 1217 में से केवल 11 बूथों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, बाकि सारे पोलिंग स्टेशनों पर मोबाइल कनेक्टिविटी है. इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध किए गए हैं.

Voting Numbers in Mandi Parliamentary Constituency
मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या (ETV Bharat)

मंडी में वोटरों की संख्या

वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो इस संसदीय क्षेत्र में 13,77,173 मतदाता हैं. इनमें 13,113 सर्विस वोटर है. संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या 7607 ज्यादा है. पुरुष मतदाता जहां 698666 हैं. वहीं, महिला मतदाता 678504 हैं. पूरे संसदीय हल्के में 3 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. संसदीय क्षेत्र की किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सरकाघाट, नाचन, जोगिंद्रनगर, मंडी और बल्ह विधानसभाओं में महिला वोटर ज्यादा हैं.

बढ़चढ़ कर मतदान की अपील

सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि यह पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचने के बाद ऑनलाइन ऐप के माध्यम से इन पोलिंग पार्टियों द्वारा सुरक्षित पहुंचने की रिपोर्ट दी जाएगी. कल एक जून को होने वाले मतदान के लिए इन पोलिंग पार्टियों द्वारा मशीनों को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से बढचढ़ कर मतदान करने की भी अपील की.

ये भी पढे़ं: स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक, 475 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर पहुंचे भरमौर

ये भी पढ़ें: सिरमौर जिले का ये गांव चुनाव में करेगा वोट बहिष्कार! पानी की एक-एक बूंद के लिए कर रहा संघर्ष

ओमकांत ठाकुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी व SDM मंडी (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 1 जून यानी अंतिम चरण में मतदान है. ऐसे में बुधवार को चुनावों को लेकर अंतिम रिहर्सल करने के बाद वीरवार को मंडी जिले में भी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रवाना हो गई हैं. जिला मंडी से मतदान के लिए 1195 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. ये पोलिंग पार्टियां जिले के अलग-अलग स्थानों के लिए 30 मई को रवाना हुई.

  • सुंदरनगर से 111
  • करसोग से 120
  • गोहर से 124
  • थूनाग से 145
  • पधर से 131
  • जोगिंद्रनगर से 129
  • धर्मपुर से 10
  • मंडी से 114
  • बल्ह से 106
  • सरकाघाट से 110 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई.

मंडी में 1217 पोलिंग बूथ

वहीं, महिला मतदान अधिकारियों और दिव्यांग मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित 22 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान के एक दिन पहले यानी आज 31 मई को रवाना होंगी. मंडी जिले में 1217 पोलिंग बूथ हैं. जिनमें 4895 मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिले में दो पोलिंग स्टेशन मंडी विधानसभा का पड्डल और सुंदरनगर विधानसभा का बलोह दिव्यांग मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 20 पोलिंग स्टेशन प्रत्येक विधानसभा के दो-दो महिला मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित होंगे. हर विधानसभा में एक-एक पोलिंग स्टेशन युवा मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसमें सभी मतदान अधिकारी पहली बार पोलिंग स्टेशन पर ड्यूटी देंगे.

1195 Polling Parties left from Mandi district to Polling Booth
मंडी जिले से 1195 पोलिंग पार्टियां रवाना (ETV Bharat)

11 बूथों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं

सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि जिले में 611 पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग, 61 पर वीडियोग्राफी और 529 पर फोटोग्राफी की जाएगी. इसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले में 1217 में से केवल 11 बूथों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, बाकि सारे पोलिंग स्टेशनों पर मोबाइल कनेक्टिविटी है. इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध किए गए हैं.

Voting Numbers in Mandi Parliamentary Constituency
मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या (ETV Bharat)

मंडी में वोटरों की संख्या

वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो इस संसदीय क्षेत्र में 13,77,173 मतदाता हैं. इनमें 13,113 सर्विस वोटर है. संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या 7607 ज्यादा है. पुरुष मतदाता जहां 698666 हैं. वहीं, महिला मतदाता 678504 हैं. पूरे संसदीय हल्के में 3 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. संसदीय क्षेत्र की किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सरकाघाट, नाचन, जोगिंद्रनगर, मंडी और बल्ह विधानसभाओं में महिला वोटर ज्यादा हैं.

बढ़चढ़ कर मतदान की अपील

सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि यह पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचने के बाद ऑनलाइन ऐप के माध्यम से इन पोलिंग पार्टियों द्वारा सुरक्षित पहुंचने की रिपोर्ट दी जाएगी. कल एक जून को होने वाले मतदान के लिए इन पोलिंग पार्टियों द्वारा मशीनों को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से बढचढ़ कर मतदान करने की भी अपील की.

ये भी पढे़ं: स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक, 475 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर पहुंचे भरमौर

ये भी पढ़ें: सिरमौर जिले का ये गांव चुनाव में करेगा वोट बहिष्कार! पानी की एक-एक बूंद के लिए कर रहा संघर्ष

Last Updated : May 31, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.