ETV Bharat / state

सीसीटीवी में युवक के साथ दिखी दानापुर की अपहृत बच्ची, अपहरणकर्ता की पहचान में जुटी पुलिस - पटना में किडनैपिंग

Kidnapping In Patna: पटना में 11 वर्षीय बच्ची के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में किडनैपर युवक बच्ची को अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहा है. पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में किडनैपिंग
पटना में किडनैपिंग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 8:59 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में बच्ची के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में बच्ची को एक युवक अपने साथ ले जाता नजर आ रहा है. आरोपी युवक बच्ची को इतने आराम से अपने साथ ले जा रहा है, मानों वो उसका कोई जान-पहचान का हो या फिर उसने बच्ची को बहला-फुसला लिया हो. फुटेज सामने आने के बाद पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच: बता दें कि दानापुर बस स्टैंड से रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे बच्ची लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं पता चलने पर इसकी सूचना पटना पुलिस को दी गई. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की खोजबीन शुरू की गई. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.

सीसीटीवी में बच्ची को ले जाते दिखा युवक: जब दानापुर स्थित टेंपो स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने देखा तो उसमें बच्ची को एक युवक ले जाते दिखाई दिया. इस फुटेज में साफ तौर से लड़की को एक युवक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. अब पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है, वहीं लोगों से भी अपील की है कि इस युवक को अगर कोई पहचानता हो तो इसकी सूचना पुलिस को दे.

"रविवार की देर शाम पटना के दानापुर स्थित टेंपो स्टैंड से एक बच्ची गायब हो गई है, जिसकी शिकायत दर्ज कर बच्ची की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बच्ची को ले जाते दिखाई दे रहा है. पुलिस इस युवक की पहचान में जुटी है. अगर किसी ने इस युवक को देखा है, या पहचानता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें." - दीक्षा, एसडीपीओ दानापुर

कुछ दिनों पहले बच्चियों के साथ दुष्कर्म: बता दें कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा किसी के भी लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करनी है और जल्द से जल्द उसे बरामद करना है. पिछले दिनों फुलवारी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में पीड़ित के आवेदन देने के बावजूद पुलिस की लापरवाही की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: दानापुर में 11 साल की बच्ची का अपहरण, दादा के साथ थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में बच्ची के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में बच्ची को एक युवक अपने साथ ले जाता नजर आ रहा है. आरोपी युवक बच्ची को इतने आराम से अपने साथ ले जा रहा है, मानों वो उसका कोई जान-पहचान का हो या फिर उसने बच्ची को बहला-फुसला लिया हो. फुटेज सामने आने के बाद पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच: बता दें कि दानापुर बस स्टैंड से रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे बच्ची लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं पता चलने पर इसकी सूचना पटना पुलिस को दी गई. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की खोजबीन शुरू की गई. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.

सीसीटीवी में बच्ची को ले जाते दिखा युवक: जब दानापुर स्थित टेंपो स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने देखा तो उसमें बच्ची को एक युवक ले जाते दिखाई दिया. इस फुटेज में साफ तौर से लड़की को एक युवक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. अब पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है, वहीं लोगों से भी अपील की है कि इस युवक को अगर कोई पहचानता हो तो इसकी सूचना पुलिस को दे.

"रविवार की देर शाम पटना के दानापुर स्थित टेंपो स्टैंड से एक बच्ची गायब हो गई है, जिसकी शिकायत दर्ज कर बच्ची की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बच्ची को ले जाते दिखाई दे रहा है. पुलिस इस युवक की पहचान में जुटी है. अगर किसी ने इस युवक को देखा है, या पहचानता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें." - दीक्षा, एसडीपीओ दानापुर

कुछ दिनों पहले बच्चियों के साथ दुष्कर्म: बता दें कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा किसी के भी लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करनी है और जल्द से जल्द उसे बरामद करना है. पिछले दिनों फुलवारी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में पीड़ित के आवेदन देने के बावजूद पुलिस की लापरवाही की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: दानापुर में 11 साल की बच्ची का अपहरण, दादा के साथ थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.