राजसमंद. लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशी पर उपस्थित नहीं होकर अदालत से स्थायी वारंटी घोषित 11 आरोपियों को नाथद्वारा पुलिस ने एक साथ गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर सभी को दबोचा. वहीं, पुलिस की दबिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हड़कंप मच गया.
राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में स्थायी वारंटी, भगोड़ों की धरपकड़ के लिए एएसपी महेंद्र कुमार पारीक, नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई है. इसी के तहत नाथद्वारा थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय मय टीम हेड कांस्टेबल हरिसिंह, बहादुर सिंह, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, सुभाषचंद्र, अशोक कुमार व लक्ष्मी द्वारा न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में पेशी से अनुपस्थित चल रहे 11 आरोपियों को न्यायालय द्वारा स्थायी वारंटी घोषित कर दिया गया. लंबे समय से पेशी पर नहीं आने व पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे. इस पर पुलिस ने मुखबिर को अलर्ट करते हुए उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू किए और आखिरकार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के तीन शातिर
पुलिस ने इन 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें भैरूसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत, निवासी सुरतसिंहजी की भागल, गुडला, देवीसिंह पुत्र खोमसिंह राजपूत, निवासी सुरतसिंहजी की भागल, गुडला, ऐजा कुंवर पत्नी सोहन सिंह गौड़, निवासी सुरतसिंहजी की भागल, गुडला, मीरा पत्नी भैरूसिंह गौड़, निवासी सुरतसिंह जी की भागल, गुडला, धापू पत्नी भूरसिंह गौड राजपूत, निवासी सुरतसिंहजी की भागल, गुडला, रूकमणी उर्फ रूकमा पत्नी बालू गमेती, निवासी गायरियो की मंगरी, नाथद्वारा शहर, नवल उर्फ नरेश पिता बालू गमेती निवासी गायरियो की मंगरी, नाथद्वारा शहर, बालू पुत्र नारू गमेती, निवासी गायरियो की मंगरी, नाथद्वारा शहर, चेतन पुत्र गोवर्धन मेघवाल, निवासी सिंहाड, नाथद्वारा शहर, महेन्द्र सिंह पुत्र पदम सिंह गौड, निवासी सुरसिंहजी की भागल, गुडला और हीरालाल पिता भैरा भील, निवासी धांयला, नाथद्वारा शामिल है.