सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में 10वीं क्लास के छात्र वंश ने आत्महत्या कर ली. वंश के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. परिजनों ने स्कूल टीचर पर आरोप लगाया है कि उसने वंश की बेरहमी से पिटाई की थी. जिससे आहत होकर 15 साल के वंश ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वंश के शव का सोनीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
10वीं के छात्र ने की आत्महत्या: फिलहाल परिजन आरोपी स्कूल टीचर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. परिजनों ने कहा है कि जब तक आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वो वंश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक वंश सोनीपत के आर्य नगर में परिजनों के साथ रहता था. वो सोनीपत सैनी मॉर्डन स्कूल में 10वीं क्लास का छात्र था. शनिवार को स्कूल से आने के बाद उसने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.
टीचर की पिटाई से आहत होकर उठाया कदम: परिजनों को वंश के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि वंश की टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है. उसी से आहत होकर वंश ने ये कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि स्कूल में वंश का पैर फिसल गया था. जिसके चलते उसका हाथ दीवार पर लगी पेंटिंग पर पड़ा. इससे पेंटिंग टूट गई. जिससे गुस्साई टीचर सीमा ने वंश की बेरहमी से पिटाई की.
परिजनों ने आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की: स्कूल में सभी बच्चों के सामने अपने साथ हुए इस बर्ताव से वंश को गहरी चोट पहुंची. इससे आहत होकर वंश ने घर आ कर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल परिजनों ने टीचर की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज: मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि आर्य नगर के रहने वाले वंश नाम के एक बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है और उसको लेकर आज उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.