मैनपुरी: मैनपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे एक प्राइवेट स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधक के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में स्कूल प्रशासन बच्च को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों से देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिजनों को जानकारी मिलेत ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बच्चे को फीस के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर स्कूल मैनेजमेंट के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में कुरावली रोड पर स्थित डॉ. किरन सौजिया एकेडमी का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला देवी के रहने वाला शिवम (15) एकेडमी में 10वीं का छात्र था. दो साल से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छुट्टियों खत्म होने के बाद बीते सोमवार को वह घर से हॉस्टल वापस आया था. दोपहर के समय हॉस्टल में तीसरी मंजिल पर बने कमरे में उसका शव मिला.
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर उनके बेटे को फीस को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि, सोमवार को उनके बेटे को धूप में हॉस्टल से बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया गया था. वे गांव लौट रहे थे, तभी बेटे को रोते हुए देखा और स्कूल प्रबंधन से बात की और जल्द फीस जमा करने की स्कूल प्रबंधन से बात की. उसके बाद वह लोग उनके बेटे को स्कूल के अंदर ले गए.
पिता के मुताबिक उनके बेटे को फीस के लिए प्रताड़ित किया गया है. जिसको लेकर उसकी मौत हो गई. पिता का आरोप है कि, उसके बेटे की हत्या की गई है. फिलहाल पिता की तहरीर के आधार पर स्कूल के प्रबंधक अशोक यादव, वार्डन और आवासीय विद्यालय के स्टॉफ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया की, परिजनों की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक और एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: मेरठ में BA की छात्रा ने की आत्महत्या, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, पुलिस जांच में जुटी