हरदोईः जिले के सांडी थाना इलाके की रहने वाली 10वीं की छात्रा का शव उसके ही घर से लगभग 300 मीटर दूर अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला था. छात्रां की आंखे फूटी हुई थीं और शरीर पर चोट के निशान थे. इस घटना के खुलासे के लिए हरदोई पुलिस की टीम केस दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है.
सीओ बिलग्राम सुनील शर्मा के अनुसार, प्राइवेट स्कूल में 10 वीं की छात्रा के साथ सोमवार को दो आरोपियों ने गैंगरेप किया था. गैंगरेप के दौरान छात्रा ने आरोपियों को पहचान लिया था. इसके बाद आरोपियों ने छात्रा की दोनों आंखे फोड़ दी और पीट पीट कर निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. एक अपराधी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. दूसरे को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीओ बिलग्राम सुनील शर्मा ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे थाना सांडी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अपराधी सोनू सेमरा की तरफ पैदल जा रहा है. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. रामदीनपुरवा नहर चौराहा के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया. जिस पर सोनू अपने आपको घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गयी. जिसमें सोनू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. सोनू के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया. इस दौरान कांस्टेबल हरिश्याम भी घायल हो गए. पुलिस टीम ने घायल सोनू को हिरासत में सीएचसी सांडी पहुंचाया. अपराधी ने पूछताछ में बताया कि गैंगरेप के दौरान छात्रा ने उन्हें पहचान लिया था. इसलिए उन्होंने छात्रा की आंखें फोड़ दीं और पीट पीट कर हत्या कर दी थी.
बता दें कि सांडी थाना इलाके में रहने वाली दसवीं की छात्रा सोमवार की शाम अपनी सहेलियों के साथ खेत की ओर गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिवार के लोग सोच रहे थे वह उनके साथ होगी. काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद घर से महज 300 मीटर की दूरी पर झाड़ी में लाश मिली थी. एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया था.