कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 18 मार्च से 27 मार्च तक 102वें 1008 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस महायज्ञ का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए 'घर-घर यज्ञ, हर- घर यज्ञ' के उद्देश्य से कुरुक्षेत्र धर्मभूमि से एक यात्रा का शुभारंभ किया गया है. ये यात्रा 22 दिसंबर तक चलेगी.
यज्ञ सम्राट हरिओम महाराज के नेतृत्व में होगा आयोजन : हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और हरिओम महाराज ने कुरुक्षेत्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 18 मार्च से 27 मार्च तक धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 102वां 1008 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस 1008 कुंडीय यज्ञ का आयोजन देश की खुशहाली, समृद्धि, सुख, शांति और देश के वातावरण को शुद्ध करने के लिए यज्ञ सम्राट हरिओम महाराज के नेतृत्व में किया जाएगा.
ये देश और प्रदेश किसानों का है : वहीं किसानों के आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये देश और प्रदेश किसानों का है. वो कहीं भी आ और जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है. किसान अगर कहीं जाते हैं तो उसमें किसी को कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखना चाहिए.
पीएम मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म में जागृति आई : उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म की जागृति आई है. सनातन धर्म को मानने वाले ऋषि मुनियों का विश्वास बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में हिन्दुओं का पूजा स्थल बनवाया. पहले विदशों में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई, फिर पीएम मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की. ये इस बात का प्रतीक है कि सनातन धर्म ने दुनिया को रास्ता दिखाया, शांति का संदेश दिया है. जब से सृष्टि की रचना हुई, सबसे पहले सनातन धर्म की उत्पत्ति हुई है. हमारा सनातन धर्म सबका सम्मान करने वाला धर्म है.
पीएम ने बीमा सखी योजना का किया शुभारंभ : उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पानीपत में महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया है. 2015 में जिस प्रकार से पानीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत हुई, 9 वर्षों बाद 2024 में बीमा सखी योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का काम मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा.
जन कल्याण के लिए होगा ये महायज्ञ : वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जन कल्याण, जन जागृति के लिए संकल्प लेकर इस महायज्ञ की शुरूआत की जा रही है. जहां परिवार का मुखिया किसी कार्य में शामिल होता है, वो कार्य अवश्य ही सफल होता है. हमारे मुखिया इस आयोजन में आगे बढ़कर चलेंगे तो हमारी पूरी टीम साथ चलेगी. ये महायज्ञ पूरी मानव जाति के कल्याण, हर वर्ग की खुशहाली, देश की उन्नति, एकता और अखंडता के लिए किया जा रहा है, इसका लाभ सभी को मिलेगा.
यज्ञ करने से दूर होता है तनाव : वहीं हरिओम महाराज ने कहा कि यज्ञ करने से मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है. यज्ञ से रोग और महामारियां दूर होती हैं. यज्ञ करने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है और व्यक्ति के कामों में कोई बाधा नहीं आती. यज्ञ करने से सुख-शांति बनी रहती है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस महायज्ञ में अपनी आहुति जरूर डाले. हर घर यज्ञ होना आवश्यक है. इसी उद्देश्य से हर वर्ष 17 सितंबर को हवन यज्ञ दिवस मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव में पहुंचे उपराष्ट्रपति, नायब सिंह सैनी की प्रशंसा की, बोले- 'राज्य में नायाब करेंगे CM सैनी'
इसे भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024: "मिनी हरियाणा" में आए मेहमानों को भाया हरियाणवी फूड, बोले- "पिज्जा-बर्गर छोड़ो, ये खाओ "