लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी में गुरुवार को बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की. लगभग 100 नेता भाजपा में शामिल हुए. इन नेताओं में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, कर्मचारी नेता ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य और पार्षद शामिल रहे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्ष पर जमकर हमले बोले. जिन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उन सब से अपील की कि वह अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और यह कोशिश करें कि भारतीय जनता पार्टी 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करें.
राहुल पर बरसे केशव
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इसके पहले अब तक कई नारे लगाए जाते थे, लेकिन अब सिर्फ जय श्री राम और भारत माता का नारा लगाया जाएगा. आज सभी भारतीय जनता पार्टी के परिवार का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का स्वागत. सभी लोग पार्टी भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं.प्रधानमंत्री ने मोदी की गारंटी की गाड़ी गली और गांव में घूम रही है. 2047 तक विकसित भारत को लेकर हमने एक लक्ष्य तय कर दिया. राहुल गांधी यात्रा में कह रहे हैं कि भारत के लोग दारू पीकर पड़े रहते हैं. अमेठी में राहुल का नशा उतरा था, अब रायबरेली में भी नशा उतार देंगे.
ब्रजेश पाठक बोले- सभी 80 सीटें जीतेंगे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा का कारवा लगातार बढ़ रहा है. आज धर्म सम्प्रदाय को पीछे छोड़ देश के विकास के लिए लोग मोदी के साथ है. मोदी देश गरीबी को जाति मानते हैं. उन सभी के विकास के लिए मोदी जी काम कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने चुपचाप जाकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई और बाहर कहते रहे कि भाजपा की वैक्सीन है. जो भी ज्वाइन न कर रहे है , उनकी जिम्मेदारी है कि मोदी जी के कारवा को बढ़ाने का काम करेंगे. हमारा प्रत्याशी कमल है, हमें कमल को जिताना है. 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 80 कमल मोदी को देने हैं.
इस क्रम में यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन करने वालों का स्वागत किया. कहा कि सब लोग मोदी-योगी के साथ जुड़ना चाहते हैं. हमारी सरकार का काम बिना भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजना को पहुंचाना है.
भाजपा के हुए ये चर्चित चेहरे
भाजपा में शामिल होने वालों में इलाहाबाद विवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष और सपा प्रत्याशी रहीं ऋृचा सिंह और 2022 में सपा ज्वाइन करने वाले कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी भी शामिल हैं. रिचा और हरीकिशोर दोनों समाजवादी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण नेता थे. हरिकिशोर तिवारी कर्मचारियों के मामले में बड़े नेता माने जाते हैं. जबकि ऋृचा सिंह युवाओं के बीच में काफी प्रभाव रखती हैं. इन दोनों नेताओं के अलावा बस्ती से सपा की चैयरमैन नेहा वर्मा, सपा नेता अंकुर वर्मा ने भी जॉइन किया. कांग्रेस नेता उदित राज के भाई पूर्व विधायक मिर्जापुर कालीचरण सोनकर ने भी भाजपा की सदस्यता ली है.
भाजपा में शामिल हुए ये नेता
सपा के पूर्व सांसद शीश राम सिंह रवि (बिजनौर), बसपा के पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ. दानिश कमाल, बसपा के पूर्व एमएलसी अनिल कुमार अवाना (गौतमबुद्धनगर), सपा के पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर (कानपुर ग्रामीण), सपा से पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी (हमीरपुर), सपा सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र सिंह राणा की पुत्री प्रियम्वदा राणा (सहारनपुर), सपा के पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर (गाजीपुर), बसपा से तीन बार विधायक छब्बू पटेल (चन्दौली), सपा के पूर्व विधायक डॉ. राम प्रकाश कुशवाहा (कानपुर), फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेन्टस वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरिओम कठेरिया, यूपी श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लि. के पूर्व चेयरमेन सुशील कुमार कटियार, जिला अधिवक्ता संघ बांदा के अध्यक्ष व पूर्व सांसद स्वर्गीय रामनाथ दुबे के पुत्र राजेश कुमार दुबे, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कोरी, बहुजन समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखलाल गौतम, झांसी से बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आर. के. अहिरवार, बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए.
भाजपा परिवार में सम्मिलित होने वालो में बसपा से उरई, जालौन के नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी, अध्यक्ष नगर पालिका बस्ती नेहा वर्मा, सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जफर बेग (बरेली), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौरव नंद, सपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह पटेल (मीरजापुर), बसपा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक कुमार त्रिपाठी (प्रतापगढ़), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा (ललितपुर), सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव (जौनपुर), पूर्व निर्दल विधानसभा ललितपुर रमेश खटीक, सपा मजदूर सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन श्रेष्ठ, सपा मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रमणि राय (सोनभद्र), पूर्व प्रदेश सचिव सपा छात्रसभा विवेक यादव (जौनपुर), सपा के सुल्तानपुर जिला उपाध्यक्ष अफजल अंसारी, सपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रेनु बाला, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव मनोज सचान, आप के अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश बाल्मीकि, अखिल भारतीय श्री अयोध्या वासी युवा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से अपने समर्थकों के साथ सम्मिलित हुए.
कई नगर पंचायत अध्यक्ष भी हुए शामिल
भाजपा परिवार में नगर पंचायत के अध्यक्षों में गरौठा, झांसी से डॉ. अरूण मिश्रा, मेंडू हाथरस से सचेन्द्र कुशवाहा, मुण्डरेवा बस्ती से सुनील सिंह, सादाबाद हाथरस से हेमलता, भरगेंन कासगंज से चमन खां, मोहनपुर कासगंज से पुनीत यादव, सिढ़पुरा कासगंज से कंचन गुप्ता, उसावां बदायूं से प्रियंका चौहान अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए. इसके साथ ही बड़ी संख्या में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
यह भी पढ़ें : प. बंगाल पुलिस शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ करेगी कानूनी कार्रवाई