ETV Bharat / state

10 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या, पड़ोस में रहने वाली महिला हिरासत में - फिरोजाबाद में हत्या

फिराजाबाद में 10 साल की बच्ची की हत्या का मामला शनिवार को सामने आया. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने गला घोंटकर हत्या कर दी. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 8:00 PM IST

फिरोजाबाद में मर्डर के मामले में जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को 10 साल की एक बालिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर लगा है. महिला को पुलिस ने ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वारदात की अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है. बच्चा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का है. इस गांव में रहने वाली 10 साल की लड़की तुलसी पुत्री विनोद अपने ही पड़ोस में खेल रही थी, तभी उसकी अचानक तबियत बिगड़ी. जानकारी मिलने पर परिजन बच्ची को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि तुलसी की हत्या गला घोंटकर की गई है. हत्या का आरोप पड़ोस में ही रहने वाली रूबी नामक एक महिला पर लगा है. वह कल ही अपने मायके से लौटकर आई थी.

जानकारी मिलने के बाद थाना रामगढ़ पुलिस गांव पहुंची. वारदात के संबंध में लड़की के परिजनों और अन्य ग्रामीणों से जानकारी जुटाई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी. फिरोजाबाद में हत्या के मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि रैपुरा गांव में एक 10 साल की लड़की की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली थी. परिजनों ने रूबी नाम की महिला पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जिस महिला पर हत्या का आरोप लगा है, उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. बच्ची की मौत की कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की गहन जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में दो साल की बच्ची से रेप, 15 साल का लड़का गिरफ्तार

फिरोजाबाद में मर्डर के मामले में जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को 10 साल की एक बालिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर लगा है. महिला को पुलिस ने ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वारदात की अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है. बच्चा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का है. इस गांव में रहने वाली 10 साल की लड़की तुलसी पुत्री विनोद अपने ही पड़ोस में खेल रही थी, तभी उसकी अचानक तबियत बिगड़ी. जानकारी मिलने पर परिजन बच्ची को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि तुलसी की हत्या गला घोंटकर की गई है. हत्या का आरोप पड़ोस में ही रहने वाली रूबी नामक एक महिला पर लगा है. वह कल ही अपने मायके से लौटकर आई थी.

जानकारी मिलने के बाद थाना रामगढ़ पुलिस गांव पहुंची. वारदात के संबंध में लड़की के परिजनों और अन्य ग्रामीणों से जानकारी जुटाई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी. फिरोजाबाद में हत्या के मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि रैपुरा गांव में एक 10 साल की लड़की की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली थी. परिजनों ने रूबी नाम की महिला पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जिस महिला पर हत्या का आरोप लगा है, उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. बच्ची की मौत की कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की गहन जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में दो साल की बच्ची से रेप, 15 साल का लड़का गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.