ETV Bharat / state

नाले में गिरकर 10 साल के बच्चे की मौत, नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप - boy died after fallen in drain

शुक्रवार को कासगंज में नाले में गिरने के कारण एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

10 year old boy died after falling into drain in Kasganj
10 year old boy died after falling into drain in Kasganj
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 4:47 PM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. यहां खुले नाले में गिरने से एक 10 साल के लड़के की मौत हो गई. गुरुवार रात घर से दूध लेने के लिए निकले रणजीत का शव शुक्रवार सुबह नाले में पड़ा मिला. बच्चे के पिता ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

यह मामला कासगंज नगर पालिका क्षेत्र के सोलह बीघा का है. यहां रहने वाले जयवीर दिवाकर ने कहा कि उनका दस वर्षीय बेटा रणजीत उर्फ नन्हे गुरुवार रात लगभग सात बजे घर से दूध लेने के लिए गया था. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो सबको चिंता हुई. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. सभी लोगों ने मिलकर पूरी रात रणजीत को तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

बच्चे की मौत के बाद मौके पर पहुंचे लोग
बच्चे की मौत के बाद मौके पर पहुंचे लोग

शुक्रवार को सुबह लोगों के कहने पर बच्चे को नाले में तलाश किया. तब उसका शव मिला. नाले में बच्चे का शव मिलने की सूचना नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मराज, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. गुरुवार से लापता बच्चे का शव नाले में मिलते ही परिवार में मातम छा गया.

बच्चे के पिता जयवीर दिवाकर ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे ने कहा कि जो भी शासन स्तर से सहायता होगी प्रदान कराई जाएगी. लोग नालों में कूड़ा डाल देते हैं. इससे नाले चोक होकर लबालब हो जाते हैं. इसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में महिला ने पिस्टल से दनादन चलाईं गोलियां, देखें VIDEO, वाट्सएप पर लगाया स्टेटस

कासगंज: यूपी के कासगंज में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. यहां खुले नाले में गिरने से एक 10 साल के लड़के की मौत हो गई. गुरुवार रात घर से दूध लेने के लिए निकले रणजीत का शव शुक्रवार सुबह नाले में पड़ा मिला. बच्चे के पिता ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

यह मामला कासगंज नगर पालिका क्षेत्र के सोलह बीघा का है. यहां रहने वाले जयवीर दिवाकर ने कहा कि उनका दस वर्षीय बेटा रणजीत उर्फ नन्हे गुरुवार रात लगभग सात बजे घर से दूध लेने के लिए गया था. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो सबको चिंता हुई. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. सभी लोगों ने मिलकर पूरी रात रणजीत को तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

बच्चे की मौत के बाद मौके पर पहुंचे लोग
बच्चे की मौत के बाद मौके पर पहुंचे लोग

शुक्रवार को सुबह लोगों के कहने पर बच्चे को नाले में तलाश किया. तब उसका शव मिला. नाले में बच्चे का शव मिलने की सूचना नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मराज, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. गुरुवार से लापता बच्चे का शव नाले में मिलते ही परिवार में मातम छा गया.

बच्चे के पिता जयवीर दिवाकर ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे ने कहा कि जो भी शासन स्तर से सहायता होगी प्रदान कराई जाएगी. लोग नालों में कूड़ा डाल देते हैं. इससे नाले चोक होकर लबालब हो जाते हैं. इसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में महिला ने पिस्टल से दनादन चलाईं गोलियां, देखें VIDEO, वाट्सएप पर लगाया स्टेटस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.