बहरोड : मांडन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश के सोशल मीडिया पर महिमा मंडन करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि मांडन थाना क्षेत्र के बदमाश अर्जुन उर्फ अरुण पुत्र रामनिवास हरियाणा में एक हत्या के मामले में नारनौल जेल में बंद था. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसके दोस्तों ने एक मंदिर में आतिशबाजी कर वर्चस्व जमाने की खुशी मनाई थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
मामले की सूचना लगते पुलिस ने टीम गठित कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी युवा हिस्ट्रीशीटर के दोस्त बताए जा रहे हैं. थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि मामले में नितिन यादव, नीतीश सैनी, रवि सोनी, भीम सिंह, मनीष कुमार, जितेंद्र, विनोद सैनी, दीप दर्शन, आकाश, धर्मवीर बहरोड के निंभोर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी को हुड़दंग मचाने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए सभी लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं. ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी कर मारपीट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार
युवाओं से अपील- अपराध से रहें दूर: बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार ने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि युवा अपराध से दूर रहें, वरना पुलिस का डंडा जब चलेगा तब कोई नहीं बक्शा जाएगा, चाहे वो कितना भी बड़ा बदमाश क्यों न हो. युवा अपने भविष्य को ध्यान में रखकर अच्छी पढ़ाई करें. माता पिता का नाम अच्छे कामों में करें, ताकि उनका आने वाला समय अच्छा बने.