सिवान : बिहार के सिवान में जमीन कारोबारी और भाजपा नेता सुभाष चौहान से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. इस वाकये के बाद सुभाष चौहान काफी डरे हुए हैं. वह इसकी शिकायत लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें कि एक बार पहले भी बदमाश उनपर जानलेवा हमला कर चुके हैं.
सिवान में रंगदारी की डिमांड : उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि वो सिवान के रहने वाले हैं और उन्हें एक नंबर से कॉल आई. दूसरी ओर से धमकी भरे लहजे में कहा गया कि तम एक करोड़ रुपया दे दो नहीं तो 10 दिन में तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. मेरी ओर से कहा गया कि मेरा बाप-दादा भी एक करोड़ रुपया नहीं देखा है. तुमको एक करोड़ रुपया कहां से दे दूं.
'जान से मारने की दी धमकी' : उन्होंने अपने आवेदन में ये भी लिखा कि उन्होंने रंगदारी मांगने वाले से ये तक कहा कि उन्होंने किसी गलत व्यक्ति को फोन कर दिया है. उधर से कहा गया कि मैं सुभाष चौहान के पास फोन किया हूं. मेरा लड़का लोग तुमसे संपर्क करेगा. इतना कहकर उस व्यक्ति ने मोबाइल फोन कट कर दिया. सुभाष चौहान ने जिला प्रशासन से जान-माल के सुरक्षा की मांग की है.
"सुभाष चौहान के द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें एक करोड़ रंगदारी मांगने की बात लिखी गई है. पुलिस की टीम इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है."- थाना प्रभारी
पुलिस कर रही जांच : आपको बता दें कि सुभाष चौहान भारतीय जनता पार्टी जुड़े हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि फोन का लोकेशन त्रिपुरा में शो कर रहा है. जिस पर प्रशासन काफी बारीकी से कार्य कर रही है.
कौन हैं सुभाष चौहान? : सुभाष चौहान वार्ड पार्षद के पति हैं और वह जमीन कारोबारी है. कुछ वर्ष पहले भी अपराधियों ने नया किला मैदान के पास उन्हें गोली मारी थी. काफी इलाज के बाद उनकी जान बच पाई थी. उसके बाद फिर कुछ वर्षों बाद इस तरह से फोन पर धमकी देना और एक करोड़ रंगदारी की मांग करने से सुभाष चौहान एवं उनके परिवार काफी डरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
- '24 घंटे में खत्म कर दूंगा..' 'रेकी कर रहा हूं.. मार डालूंगा..' क्यों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए पप्पू यादव
- 'लगता है मेरी हत्या के बाद..' अमित शाह को पप्पू यादव ने लिखी चिट्ठी, कहा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी
- 'ज्यादा तेज मत बनिए..' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव
- लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव का खुला चैलेंज, कहा- '24 घंटे में तबाह कर दूंगा नेटवर्क'