नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने पिता योगराज सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं. योगराज सिंह ने कई बार भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी को उनके बेट युवराज सिंह के जल्द खत्म हुए करियर का दोषी माना है. उन्होंने हाल ही में धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. युवराज के पिता ने कहा था कि धोनी अपना चेहरा आईने में देखें. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर युवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पिता को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए नजर आ रहे हैं.
युवराज सिंह ने पिता को लेकर बोली बड़ी बात
युवराज सिंह ने बीयरबाइसेप्स के साथ एक नीजी पोडकास्ट में बात करते हुए अपने पिता के मानसिक तौर पर परेशान होने की बात कही थी. युवराज ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पिता को मानसिक परेशानी हैं और वो उसे नहीं मानते हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो तकरीबन 9 महीने पुराना है, जिसमें युवी अपने पिता के लिए ये बड़ी बात बोलते हुए नजर आ रहे हैं. युवराज ने ये वीडियो एक अलग कॉन्टेक्सट में बोला था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैंस इसे फिर पोस्ट कर वायरल कर रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
My Father has mental issues : Yuvraj #MSDhoni pic.twitter.com/KpSSd4vDzA
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) September 2, 2024
क्या है पूरा मामला
योगराज ने स्विच यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा था कि, 'मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा. उन्हें खुद को आईने में देखना चाहिए. वह एक बहुत ही प्रमुख क्रिकेटर हैं, मैं उन्हें सलाम करता हूं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के साथ जो किया. वह अच्छा नहीं है. अब सब कुछ सामने आ रहा है और इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है. उस आदमी ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी, जो चार-पांच साल और खेल सकता था. मैं सभी को चुनौती देता हूं कि युवराज जैसा बेटा पैदा करें. युवराज को भारत सरकार के द्वारा कैंसर के बावजूद खेलने और देश के लिए विश्व कप जीतने के लिए भारत रत्न देना चाहिए'.