नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में धूल चटाकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 281 रनों से हरा दिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने दोहरा शतक लगाया जबकि केन विलियमसन ने भी दोनों पारियों में शतक लगाए. इस जीत के साथ ही डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में न्यूजीलैंड ने शीर्ष पर अपना कब्जा कर लिया है न्यूजीलैंड ने वे ओवल में चौथे दिन साउथ अफ्रीका को हरा दिया और ऑस्ट्रेलिया व भारत को पीछे छोड़ दिया है.
नंबर 1 पर पहुंचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 24 अंकों की मदद से नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 मैचों में 6 जीत 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 66 प्वाइंट्स की मदद से दूसरे नंबर पर बनी हुई है. डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर टीम इंडिया बनी हुई है. इंडियन टीम ने 6 मैचों में 3 जीत और 2 हार व 1 ड्रॉ के साथ 38 अंकों की मदद से तीसरे नंबर पर अपना कब्जा किया हुआ है.
डब्ल्यूटीसी 2023-25 में अब तक न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी. अब दक्षिण अफ्रीका को हराकर नंबर एक पर कब्जा कर लिया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बांग्लादेश नंबर 4 पर है जबकि पाकिस्तान 5वें वनंबर पर हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज नंबर 6 पर और दक्षिण अफ्रीका 7वें स्थान पर हैं.