नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया है. सेंट जॉर्ज मैदान पर 109 रनों से जीत के साथ ही अफ्रीकाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में पहले नंबर पर पहुंच गई है. इस सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीत लिया है. टेम्बा बावुमा की टीम ने श्रीलंका को 348 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 238 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस भी जीत ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
अफ्रीका का सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन
डब्ल्यूटीसी के लिहाज से यह मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम था. टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अहम भूमिका निभाई. 347 रनों का बचाव करते हुए केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 25 ओवर में 76 रन देकर 5 विकेट लिए. कगिसो रबाडा और डेन पीटरसन ने 2-2 विकेट लिए. मार्को जॉनसन ने 1 विकेट लिया. पहली पारी में पीटरसन ने 5 विकेट लिए और अफ्रीका 30 रनों की बढ़त ले ली. उन्होंने पूरे मैच में 7 विकेट लिए. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
🟢🟡Match Result
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 9, 2024
It’s done, the battle has concluded!👏
🇿🇦South Africa win by 109 runs down in Gqeberha.
The Proteas take the Test Series 2-0, as the win takes us top of the WTC rankings table!🏏🌍😏#WozaNawe #BePartOfIt #SAvSL pic.twitter.com/Le98NywRrj
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया. कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. इस बीच रेयान रिकेल्टन और काइल वेरीन ने शतक जड़े. कप्तान बावुमा ने अपना अर्धशतक बनाया, जिससे उनकी टीम पहली पारी में 358 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. जवाब में श्रीलंका 328 रन ही बना सकी. इसके बाद दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान बावुमा और एडन मार्कराम के अर्धशतकों के दम पर 317 रन बनाए. पहली पारी में 30 रनों की बढ़त के दम पर कुल 348 रनों का लक्ष्य दिया गया. इसके बाद श्रीलंका को 238 रन पर ढेर कर दिया और मैच के साथ सीरीज भी जीत ली.
WTC में तीसरे स्थान पर बनी हुई है टीम इंडिया
टीम इंडिया की बात करें तो वह 57.29 पीसीटी के साथ अभी भी तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के समीकरण बदल गए हैं. अब उन्हें यहां से बाकी तीन मैच जीतने होंगे, जो आसान काम नहीं होगा. श्रीलंका की बात करें तो इस मैच को हारने के बाद उनका पीसीटी 45.45 है. टीम अभी भी चौथे स्थान पर है, लेकिन अब फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. हालांकि, श्रीलंका को अभी भी फाइनल में जगह बनानी है तो, उसे अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा.
🇿🇦 move to the top of the table after their 2-0 series triumph 🙌 https://t.co/6x9PmaFaua #SAvSL pic.twitter.com/LymTHSN72h
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 9, 2024
दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल खेलने का बड़ा मौका
यह दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका सीरीज का आखिरी मैच था. अब दक्षिण अफ्रीका को अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम इसमें जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो, उन्हें WTC फाइनल खेलने से कोई नहीं रोक सकता. इस बीच इन प्रमुख चार टीमों के लिए अगले कुछ मैच बेहद अहम होने वाले हैं. हर मैच के बाद समीकरण और हालात बदलेंगे और रोमांच बढ़ेगा.