ETV Bharat / sports

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पोस्ट कर सभी को चौंकाया - WRIDDHIMAN SAHA RETIREMENT

भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.

Wriddhiman saha Retirement
रिद्धिमान साहा संन्यास (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 4, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Nov 4, 2024, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 25 रनों से हार गई. कीवी टीम ने भारत को सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया. इतिहास में पहली बार भारत का 3 मैचों की होम टेस्ट सीरीज में किसी टीम ने वाइट-वॉश किया.

टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट फैंस उबरे ही नहीं थे कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. बता दें कि, साहा टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.

रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का ऐलान
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. 40 वर्षीय इस क्रिकेटर ने बताया कि वह अपना आखिरी रणजी सीजन खेल रहे हैं. साहा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए रिद्धिमान साहा ने लिखा, 'क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा. रिटायर होने से पहले मैं बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा. इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का शुक्रिया, आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आइए इस सीजन को यादगार बनाएं'.

रिद्धिामान साहा का अंतरराष्ट्रीय करियर
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 56 पारियों में 29.41 के औसत से कुल 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. साहा को विकेट के पीछे उनकी चपलता के लिए भी जाना जाता हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंप आउट भी दर्ज हैं. साहा ने 9 वनडे मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 25 रनों से हार गई. कीवी टीम ने भारत को सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया. इतिहास में पहली बार भारत का 3 मैचों की होम टेस्ट सीरीज में किसी टीम ने वाइट-वॉश किया.

टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट फैंस उबरे ही नहीं थे कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. बता दें कि, साहा टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.

रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का ऐलान
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. 40 वर्षीय इस क्रिकेटर ने बताया कि वह अपना आखिरी रणजी सीजन खेल रहे हैं. साहा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए रिद्धिमान साहा ने लिखा, 'क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा. रिटायर होने से पहले मैं बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा. इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का शुक्रिया, आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आइए इस सीजन को यादगार बनाएं'.

रिद्धिामान साहा का अंतरराष्ट्रीय करियर
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 56 पारियों में 29.41 के औसत से कुल 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. साहा को विकेट के पीछे उनकी चपलता के लिए भी जाना जाता हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंप आउट भी दर्ज हैं. साहा ने 9 वनडे मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Nov 4, 2024, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.