नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग का 17वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को एक रन से हरा दिया. इस हार में के बाद बैंगलोर को जिताने के लिए आखिरी तक संघर्ष करने वाली ऋचा घोष भावुक होकर रोने लगी. उनका यह भावुक कर देने वाला वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.
बैंगलोर को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी. आरसीबी के लिए अतिशी अर्धशतकीय पारी खेलने वाली ऋचा घोष आखिरी गेंद पर रनआउट हो गई और बैंगलोर यह मैच हार गई. इस हार के बाद घोष खुद पर काबू नहीं रख सकी और उनकी आंख से आंसू निकल आए. वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि ऋचा मैदान पर बैठ गई और उनकी आंख से आंसू निकलने लगे. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी आकर उनको उठाते हुए हौंसला देती हैं.
इसके साथ ही श्रेयंका पाटिल भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और उनकी आंख से भी आंसू निकलने लगते है. ऋचा ने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. मैच के बाद भारतीय टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर ऋचा के लिए स्टोरी लगाते हुए उनको स्टार बताया. मैच के बाद दिल्ली की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा- 'मैं ऋचा घोष के लिए महसूस करती हूं. मैंने उनसे कहा, इससे आपको भविष्य में मदद मिलेगी, हो सकता है कि वह विश्व कप फाइनल में भारत के लिए विजयी रन बना सकें और हमें ट्रॉफी उठाने में मदद कर सकें.
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि 'कठिन हार झेलनी पड़ी. ऋचा घोष जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही थीं, वह शानदार पारी थी. श्रेयंका पाटिल का स्पैल और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी शानदार थी. मंधाना ने मैच के बाद घोष को गले भी लगाया. बता दें कि ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल दोनों युवा खिलाड़ी हैं. घोष की उम्र अभी 20 वर्ष और श्रेयंका पाटिल 21 साल की हैं.