बेंगलुरु : महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुणे वारियर्स के बीच शनिवार को खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरू ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल कर ली है. इस जीत की हीरो रही बेंगलुरू की गेंदबाज शोभना आशा. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर महिला प्रीमियर लीग का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है.
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में157 रनों का विशाल स्कोर बनाया. बैंगलोर की तरफ से सभिनेनी मेघना ने 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. उसके अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 62 रन बनाए. कप्तान मंधाना 13 रन बनाकर आउट हुई.
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम 155 रन ही बना सकी. यूपी वारियर्स की तरफ से ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. यूपी वारियर्स के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ने वाली गेंदबाज शोभना आशा ने पांच विकेट झटके.
इसके साछ ही उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में पहला पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने अब तक ऐसा नहीं किया. वह डब्ल्यूपीएल के दूसरे संस्करण में ऐसा करने वाली पहली गेंदबाज बनी है. इससे पहले शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी. इस जीत की हीरो आखिरी गेंद पर छक्का लगाने वाली सजीवन सजना थी.