ETV Bharat / sports

लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने माचाया धमाला, डब्ल्यूपीएल के 13वें मैच में किया ये बड़ा कमाल - Beth Mooney

डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन धमाकेदार चल रहा है. दिल्ली में खेले गए 13वें मैच में गुजरात की टीम को बेंगलौर के खिलाफ जीत हासिल हुई है. इस जीत में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं.

Laura Wolvaardt and Beth Mooney
लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग का 13 वां मैच काफी धमाकेदार रहा. इस मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 18 रनों से हरा दिया. डब्ल्यूपीएल के इस मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर देखने के लिए मिला. इस सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी बीच हुई है. इसके साथ ही ये डब्ल्यूपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है. लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से टीम मजबूत स्थिति में ला दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े जो अपने ही आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

डब्ल्यूपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी
इस मैच में कप्तान मूनी ने अंत तक खेलते हुए 51 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 85 रन बनाए. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 13 चौकों के साथ 76 रनों की पारी खेली. इनकी इस पारी की बदौलत गुजरात ने पांच विकेट पर 199 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन ही बना पाई और कुल 18 रनों से मैच हार गई. आरसीबीक के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने 22 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 48 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम के लिए काफी नहीं रही और उनकी टीम का हार का सामना करना पड़ा.

दोनों टीमों के 7 बल्लेबाजी हुए रन आउट
इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना इस मैच में कुल 13 विकेट गिरे, जिसमें से 7 विकटे रन आउट के रूप में गिरे. गुजरात की 3 बैटर रन आउट हुईं तो वहीं, बैंगलोर की 4 बैटर रन आउट के रूप में अपनी विकेट गंवा बैठी. डब्लूपीएल 2024 में ये गुजरात की टीम की पहली जीत है. इससे पहले गुजरात को अपने 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. पांचवे मैच में जीत हासिल करने के बाद गुजरात ने अपना खाता खोला और प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : धर्मशाला में देवदत्त पाडिक्कल का हुआ टेस्ट डेब्यू, रजत पाटीदार का कटा पत्ता

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग का 13 वां मैच काफी धमाकेदार रहा. इस मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 18 रनों से हरा दिया. डब्ल्यूपीएल के इस मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर देखने के लिए मिला. इस सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी बीच हुई है. इसके साथ ही ये डब्ल्यूपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है. लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से टीम मजबूत स्थिति में ला दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े जो अपने ही आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

डब्ल्यूपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी
इस मैच में कप्तान मूनी ने अंत तक खेलते हुए 51 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 85 रन बनाए. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 13 चौकों के साथ 76 रनों की पारी खेली. इनकी इस पारी की बदौलत गुजरात ने पांच विकेट पर 199 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन ही बना पाई और कुल 18 रनों से मैच हार गई. आरसीबीक के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने 22 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 48 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम के लिए काफी नहीं रही और उनकी टीम का हार का सामना करना पड़ा.

दोनों टीमों के 7 बल्लेबाजी हुए रन आउट
इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना इस मैच में कुल 13 विकेट गिरे, जिसमें से 7 विकटे रन आउट के रूप में गिरे. गुजरात की 3 बैटर रन आउट हुईं तो वहीं, बैंगलोर की 4 बैटर रन आउट के रूप में अपनी विकेट गंवा बैठी. डब्लूपीएल 2024 में ये गुजरात की टीम की पहली जीत है. इससे पहले गुजरात को अपने 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. पांचवे मैच में जीत हासिल करने के बाद गुजरात ने अपना खाता खोला और प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : धर्मशाला में देवदत्त पाडिक्कल का हुआ टेस्ट डेब्यू, रजत पाटीदार का कटा पत्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.