नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत आज यानी 19 जुलाई (शुक्रवार) से होने वाली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज शाम 7 बजे से अपना पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया कौ हौसला बढ़ा हुआ है क्योंकि भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई थी. अब श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना खिताब डिफेंड करने उतरेगी. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप 2024 के लिए बधाई दी है.
Best of luck to all 8 nations competing in the #WomensAsiaCup2024 starting today in Dambulla! Play with passion, honour, and the true spirit of the game. Let’s create #HerStory @ACCMedia1 #ACC pic.twitter.com/Xl9JGUYbUd
— Jay Shah (@JayShah) July 19, 2024
जय शाह ने एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को दी बधाई
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज से दांबुला में शुरू हो रहे महिला एशिया कप 2024 में भाग लेने वाले सभी 8 देशों को शुभकामनाएं. जोश, सम्मान और खेल की सच्ची भावना के साथ खेलें. आइए अपनी कहानी बनाएं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.
अब टीम श्रीलंका में अपने टाइटल को डिफेंड करती हुई नजर आएगी. भारत ने बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में 2022 के महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. एशिया कप के सभी मुकाबले श्रीलंका के दांबुला में रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं.
महिला एशिया कप 2024 के लिएभारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.