दाम्बुला (श्रीलंका) : एशिया कप 2024 की आज श्रीलंका में धमाकेदार शुरुआत होगी. टूर्नामेंट के आज पहले ही दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम और चिर-प्रतिद्वंदी पकिस्तान के बीच दांबुला में बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच को जीतकर शानदार तरीके से टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. इस महामुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स और मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी.
✈️ A journey filled with smiles and banter from Chennai to Dambulla! 🇱🇰
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 17, 2024
All set for #WomensAsiaCup2024 😎#TeamIndia | #ACC pic.twitter.com/FGl3HVCNbW
भारत बनाम पाकिस्तान- हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 टी20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारत ने 14 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान को सिर्फ 3 बार जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 टी20I मैचों में भी भारत ने 4 बार जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम ने पिछले एक साल में 17 टी20I खेले हैं. जिसमें उसे 10 में जीत और 5 में हार मिली है जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारत ने एशियाई खेलों में श्रीलंका को फाइनल में 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. इसके बाद भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो होम सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को उसके घर में 5-0 से मात दी. हाल ही में हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई, क्योंकि सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था.
Captains' Photoshoot ✅ ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 18, 2024
Just 1⃣ Day away from the #WomensAsiaCup2024 🏆#ACC | #TeamIndia | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/P0N5qdBoM8
पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन
पाकिस्तान ने पिछले 1 साल में भारत से अधिक टी20I (19) खेले हैं. हालांकि, इसमें उन्हें सिर्फ 7 में ही जीत मिली है जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एशियन गेम्स से पहले पाकिस्तान ने अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी थी. एशियन गेम्स पाकिस्तान के लिए कुछ अधिक खास नहीं रहा और सेमीफाइनल में उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांस्य पदक वाले मैच में उसे बांग्लादेश के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इसके बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश में टी20 सीरीज हारनी पड़ी और वेस्टइंडीज में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, न्यूजीलैंड में पिछले साल खेली गई सीरीज पर उन्होंने 2-1 से अपना कब्जा जमाया.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के रूप में भारत के पास एक धाकड़ सलामी जोड़ी है. मंधाना ने टी20 में 28.13 की औसत और 121.83 के स्ट्राइक रेट से 3320 रन बनाए हैं जबकि शेफाली ने 129.48 के स्ट्राइक रेट और 24.27 की औसत से 1748 रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी खुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं.
𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧𝐬 𝐫𝐢𝐬𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧’𝐬 𝐀𝐬𝐢𝐚 𝐂𝐮𝐩 𝐭𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲, 𝐬𝐞𝐭 𝐭𝐨 𝐜𝐫𝐞𝐚𝐭𝐞 #𝐇𝐞𝐫𝐒𝐭𝐨𝐫𝐲 💙🫶#WomensAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/FnPiAYnZfb
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 18, 2024
महिला एशिया कप में भारत का दबदबा
इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारत ने 8 में से 7 बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है और इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम गत चैंपियन के तौर पर भी प्रवेश करेगी. 2022 के पिछले संस्करण में भारत ने 7वीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.
कब और कहां देख पाएंगे मुकाबला ?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
𝐈𝐧𝐭𝐞𝐧𝐬𝐞 𝐩𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐜𝐞 𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐡𝐢𝐧𝐭 𝐚𝐭 𝐚 𝐛𝐥𝐨𝐜𝐤𝐛𝐮𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐝𝐨𝐰𝐧 🤩
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 18, 2024
🇮🇳 vs 🇵🇰
🗓️ 19th July
⏰ 7pm
📍Rangiri Dambulla International Stadium #WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory pic.twitter.com/C7xJwjTEF7