लंदन: विंबलडन मेंस सिंगल के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने धमाकेदार एंट्री मारी है. जोकोविच ने शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मैच में 25वीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही नोवाक जोकोविच अपने आठवें विंबलडन खिताब पर कब्जा करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. अब फाइनल में जोकोविच की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज के साथ होने वाली है. ये मैच काफी धमाकेदार होने वाला है. इस मैच में जोकोविच कार्लोस से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे और साथ ही खिताब पर अपना कब्जा करना चाहेंगे.
Carlos Alcaraz vs Novak Djokovic: The Sequel#Wimbledon pic.twitter.com/8uiFg5qGn5
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2024
कैसा रहा सेमीफाइनल मैच
बता दें कि सर्बियाई के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच, जो कि दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में इटालियन लोरेंजो मुसेट्टी, जो कि 25वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हरा दिया. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी की सेमीफाइनल में हार ने उसके विजेता बनने का सपना तोड़ दिया है. जोकोविच ने लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 6-4, 7-6(2), 6-4 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. ये मैच 2 घंटे 48 मिनट तक चला, इसके बाद जीत हासिल कर जोकोविच अपने 10वें विंबलडन फाइनल में पहुंच गए.
Third point of the match. 27 shot rally.
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2024
And @DjokerNole does this 🤯#Wimbledon pic.twitter.com/HOC9h5jX9g
इन रिकॉर्ड पर होंगी नजर
अब 14 जुलाई यानि रविवार को विंबलडन का ब्लॉकबस्टर फाइनल होने वाला है. ये पिछले विंबलडन 2023 के फाइनल का रीमैच होगा, पिछले साल स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ से सार्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को पांच सेटों में हराकर खिताब अनपे नाम किया था. इस फाइनल में अगर नोवाक जोकोविच जीत जाते हैं तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 37 वर्षीय खिलाड़ी के बास मौका होगा कि वो विंबलडन इतिहास में सबसे उम्रदराज चैंपियन बन सकें. इसके अवाला फाइनल जीतकर जोकविच रिकॉर्ड आठ विंबलडन खिताब के साथ रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे.
A 10th #Wimbledon final awaits for Novak Djokovic ✨ pic.twitter.com/GkHGEC1ewU
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2024