नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान दों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी देश हैं दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला खेला जाता है तब दोनों तरफ के फैंस महंगे से महंगा टिकट खरीदने के लिए तैयार रहते हैं. कुछ फैंस को पैसे न होने की स्थिति में अपनी कीमती वस्तुएं तक बैच देते हैं. लेकिन भारत पाक के मैच के एक-एक क्षण का गवाह बनना चाहते हैं.
लेकिन, अगर दोनों टीम के खिलाड़ी एक साथ एक टीम में मिलकर खेलें और दूसरी टीमों को हराए तो कैसा होगा. जी हां, ऐसा पहले भी हो चुका है और जल्द ही फैंस को इस तरह से देखने को मिल सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की एकस रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर मिलकर एक ड्रीम प्लेइंग इलेवन बना सकते हैं, क्योंकि क्रिकेट निकाय सितारों से सजे एफ्रो-एशिया कप को वापस लाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं.
वर्ष 2005 और 2007 में भी एफ्रो-एशिया कप खेला गया था जिसमें दो टीमें शामिल थीं - एशिया XI जिसमें उपमहाद्वीप के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर शामिल थे . यह टूर्नामेंट दो साल तक खेला गया लेकिन 2008 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट दोबारा नहीं खेला जा सका. हालांकि, दोनों टीमों ने आपस में सीरीज खेली है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीकी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष समोद दामोदर ने इस बारे में एक अपडेट दिया, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि एक बार फिर इस पर विचार किया जा रहा है क्या यह विचार सफल होगा. दामोदर ने फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, मुझे इस बात से बहुत दुख है कि यह (एफ्रो-एशिया कप) नहीं हुआ. लेकिन इस पर फिर से विचार किया जा रहा है. इसे अफ्रीका द्वारा आगे बढ़ाने की आवश्यकता थी.
बता दें, यदि यह प्रस्ताव सफल होता है - संभवतः 2025 में भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर एक साथ मिलकर खेलते देखे जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली, बाबर आजम, जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान हाई-फाइव करते और विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आ सकते हैं.
इससे पहले 2005 में पहले एफ्रो-एशिया कप में विरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, इंज़माम-उल-हक, आशीष नेहरा, ज़हीर खान और शोएब अख्तर शामिल थे.