नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरु होने वाली है. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम इंडिया के लिए उनका मेडन कॉल मिला है. उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है और अब वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश दयाल कौन हैं, अगर नहीं तो आज हम आपको यश दयाल के बारे में बताने वाले हैं.
कौन हैं यश दयाल
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनका जन्म 13 दिसंबर 1997 को हुआ था. उनके पिता चंद्रपाल दयाल एक पूर्व जोनल क्रिकेटर थे, बचपन में यश ने अपने पिता को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनकी मां राधा दयाल हाऊस वाइफ हैं और उनकी बड़ी बहन शुचि दयाल डेंटिस्ट हैं. 26 साल का ये तेज गेंदबाज जब लोगों की नजरों में आया तब उनकी शानदार गेंदबाजी और उनके बेहतरीन योगदान के चलते इनकी पुरानी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में साल 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी थी. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेला और 4 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए थे.
मानसिक रूप से बीमार हुए थे यश दयाल
इसके बाद अगले सीजन में यश दयाल को गुजरात टाइटंस की और से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छ्क्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 9 अप्रैल 2023 का वो दिन यश दयाल की लाइफ के सबसे काले दिनों में से एक रहा था. इसके बाद गुजरात की टीम ने उन्हें बाहर बैंच पर बैठा दिया. अगले साल गुजरात ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया. ये समय यश के लिए काफी परेशानी वाला था. वो रिंकू सिंह के हाथों पड़े उन छक्कों को अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहे थे. वो बार-बार उसी से परेशान होते थे, उन्होंने कुछ समय के लिए खुद को अकेला भी कर लिया था. उस समय मीडिया रिपोट्स की माने तो वो मानसिक रूप से बीमार हो गए थे और उनका वजन 7 से 8 किलो कम हो गया था. यही वो समय था जब उनका क्रिकेट करियर क्रिकेट गुरुओं द्वारा लगभग खत्म माना जा रहा था.
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय वो मानसिक रूप से बीमारा थे और डिप्रेशन में चले गए थे. इससे निकलने में परिवार और करीबी दोस्तों ने उनकी मदद की. इसके बाद यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने खरीदा. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी और विराट कोहली की देखरेख में यश दयाल ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि विराट कोहली ने उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करने के दौरान काफी समर्थन दिया और उन्हें हिम्मत के साथ अपना बेस्ट देने के लिए कहा, जिससे दयाल को मैदान पर काफी मदद मिली. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को सुधारा और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
बांग्लादेश के खिलाफ मचाएंगे धमाल
यश दयाल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू साल 2018 में हुआ था. वो अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मुकाबलों में 28.89 की औसत से 76 विकेट हासिल कर चुके हैं. यश ने गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में कुल 28 मैचों में 9.56 की इकोनमी के साथ कुल 28 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा है. उन्होंने में दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए और इंडिया बी के मैच शानदार प्रदर्शन किया और इंडिया ए की ओर से खेलते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अब यश दयाल के पास मौका होगा कि वो भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने और बेहतरीन प्रदर्शन से अपना नाम रोशन करें.