नई दिल्ली : आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के आखिरी हफ्ते से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो सकती है. इस साल 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. इन दोनों बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए भारत के टी20 स्पेशलिस्ट हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं.
कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हार्दिक
इंजरी के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हार्दिक पांड्या फुल फिटनेस हासिल करने के लिए कड़े अभ्यास में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी फिटनेस की अपडेट देने वाले पांड्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया है. फील्डिंग का अभ्यास करते हुए पांड्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं, और उन्हें देखकर लग रहा है कि वह अपनी चोट से अब पूरी तरह से उबर चुके हैं. बॉल को पकड़कर थ्रो करने में उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नजर नहीं आ रही है.
मुंबई इंडियंस की संभालेंगे कमान
हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस से ट्रेड होकर एक बार से मुंहई इंडियंस में शामिल हुए हैं. आईपीएल 2024 में वो मुंबई इंडियंस की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में पांड्या काफी सफल रहे और उनकी कप्तानी में गुजरात आईपीएल 2022 का चैंपियन बना. वहीं, पिछले सीजन में भी गुजरात ने फाइनल तक का सफर तय किया. पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए कितने सफल साबित होंगे ये देखना दिलचस्प होगा.
वर्ल्ड कप 2023 में लगी थी चोट
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में पांड्या को चोट लगी थी. गेंदबाजी करने के दौरान पांड्या की राइट एंकल पूरी तरह से मुड़ गई थी और दर्द के कारण वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. इसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे. तब से लेकर अब तक पांड्या क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं. आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए पांड्या अब पूरी तरह से तैयार हैं.