नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका दौरे के बाद से क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. वह अभी लंदन में पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान विराट सड़कों पर आम इंसान की तरह घुमते हुए स्पॉट किए गए. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वह लोकल ट्रेन पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
लंदन में लोकल ट्रेन पकड़ते दिखे विराट
विराट को छुट्टियों के दौरान लंदन में लोकल ट्रेन पकड़ते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जमकर वायरल हो रहा है. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज (जिसमें भारत 0-2 से हार गया) में भाग लेने के बाद, 35 वर्षीय खिलाड़ी ऑफ-सीजन में कुछ समय बिताने के लिए यूनाइटेड किंगडम चले गए.
Virat Kohli Spotted in London, Few days back🤍#ViratKohli pic.twitter.com/8dlZkcvkoR
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) August 21, 2024
सड़कों पर टहलते हुए थे स्पॉट
उनके फैंस अच्छे से जानते हैं कि विराट अगर अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं होते हैं तो अपना समय लंदन में बिताना पसंद करते हैं. हाल ही में अपनी यात्रा के दौरान, उन्हें लंदन की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया था, और अब, उन्होंने शहर में एक लोकल ट्रेन भी पकड़ी.
Virat Kohli on the London streets. 🐐pic.twitter.com/0WvBi9byXZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2024
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल किए पूरे
बता दें कि, विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे किए. हालांकि, श्रीलंका का उनका हालिया दौरा बल्ले से सफल नहीं रहा. 3 वनडे मैचों में उन्हें 3 अलग-अलग स्पिनरों द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट किया. इन तीनों मैचों वह कुल मिलाकर सिर्फ 58 रन बना पाए.
16 years ago today, a 19-year-old @imVkohli stepped onto the international stage for the first time, marking the beginning of what has become a truly legendary career. Congratulations to the King on completing 16 years in international cricket! pic.twitter.com/Q6U17q6nP1
— Jay Shah (@JayShah) August 18, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट
विराट कोहली का अगला अंतरराष्ट्रीय कार्य अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हो सकती है. वह आने वाले टेस्ट क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण सीजन की तैयारी के लिए कुछ घरेलू क्रिकेट भी खेल सकते हैं, जो यह तय करेगा कि भारत लगातार तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचता है या नहीं.
अगले कुछ महीनों में, भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट शामिल हैं, जिसके बाद वह 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा.