ETV Bharat / sports

विराट और पंत दिल्ली की ओर से खेलेंगे रणजी ट्रॉफी! टीम लिस्ट में नाम हुए शामिल - Ranji Trophy 2024 - RANJI TROPHY 2024

Ranji Trophy 2024-25 : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत अपनी घरेलू टीम दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों के नाम टीम लिस्ट में शामिल हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Virat Kohli And Rishabh Pant
विराट कोहली और ऋषभ पंत (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 25, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 2:29 PM IST

नई दिल्ली : स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत को आगामी सत्र के लिए दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. यह घोषणा कई वर्षों तक घरेलू सर्किट से दूर रहने के बाद कोहली की संभावित वापसी को दर्शाती है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, 84 संभावित उम्मीदवार हैं, जिनमें कोहली, पंत और नवदीप सैनी शामिल हैं. पिछले सत्र में टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होगी और दिल्ली प्रतियोगिता का अपना पहला मैच चंडीगढ़ के खिलाफ खेलेगी. स्टार जोड़ी की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है, क्योंकि वे 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, संभावित खिलाड़ियों की सूची ने आगामी सीजन में स्टार खिलाड़ियों की संभावित उपस्थिति के बारे में दिल्ली क्रिकेट हलकों में चर्चा शुरू कर दी है.

DDCA के बयान में कहा गया है, 'चयनित खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट 26 सितंबर, 2024 को होगा. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर मौजूद खिलाड़ियों को इस फिटनेस टेस्ट से छूट दी गई है'.

2018 के बाद यह पहला मौका है जब कोहली को दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आखिरी बार रणजी मैच 2012-13 में खेला था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था.

पंत ने 2015 के सीजन में अपने टूर्नामेंट डेब्यू के बाद से 17 मैच खेलकर रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2016-17 सीजन में तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक बनाकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत को आगामी सत्र के लिए दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. यह घोषणा कई वर्षों तक घरेलू सर्किट से दूर रहने के बाद कोहली की संभावित वापसी को दर्शाती है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, 84 संभावित उम्मीदवार हैं, जिनमें कोहली, पंत और नवदीप सैनी शामिल हैं. पिछले सत्र में टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होगी और दिल्ली प्रतियोगिता का अपना पहला मैच चंडीगढ़ के खिलाफ खेलेगी. स्टार जोड़ी की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है, क्योंकि वे 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, संभावित खिलाड़ियों की सूची ने आगामी सीजन में स्टार खिलाड़ियों की संभावित उपस्थिति के बारे में दिल्ली क्रिकेट हलकों में चर्चा शुरू कर दी है.

DDCA के बयान में कहा गया है, 'चयनित खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट 26 सितंबर, 2024 को होगा. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर मौजूद खिलाड़ियों को इस फिटनेस टेस्ट से छूट दी गई है'.

2018 के बाद यह पहला मौका है जब कोहली को दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आखिरी बार रणजी मैच 2012-13 में खेला था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था.

पंत ने 2015 के सीजन में अपने टूर्नामेंट डेब्यू के बाद से 17 मैच खेलकर रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2016-17 सीजन में तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक बनाकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Sep 25, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.