ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट का धमाकेदार प्रदर्शन, स्पेन ग्रां प्री में 50 किलोग्राम कैटेगरी में जीता स्वर्ण पदक - vinesh phogat

भारत की स्टार रेस्लर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन ग्रां प्री में 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. पढे़ं पूरी खबर.

vinesh phogat
विनेश फोगाट (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 11:08 PM IST

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलों से पहले धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फोगाट ने शनिवार को मैड्रीड में आयोजित हो रही स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया.

दो बार की विश्व चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता विनेश फोगाट ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है.

बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने पेरिस ओलंपिक से पहले अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. बता दें कि 140 करोड़ भारतीयों को भारत के इस स्टार महिला पहलवान से ओलंपिक मेडल की आस है.

इस टूर्नामेंट में विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को एकतरफा मुकाबले में 12-4 से हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में, हरियाणा के चरखी दादरी के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता कनाडा के मैडिसन पार्क्स को हराया. फिर सेमीफाइनल में विनेश ने कनाडा की एक अन्य खिलाड़ी केटी डचैक को 9-4 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

स्पेन ग्रां प्री के बाद विनेश स्पेन में एक शिविर में भाग लेंगी और 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों से काफी पहले फ्रांस पहुंच जाएंगी.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलों से पहले धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फोगाट ने शनिवार को मैड्रीड में आयोजित हो रही स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया.

दो बार की विश्व चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता विनेश फोगाट ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है.

बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने पेरिस ओलंपिक से पहले अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. बता दें कि 140 करोड़ भारतीयों को भारत के इस स्टार महिला पहलवान से ओलंपिक मेडल की आस है.

इस टूर्नामेंट में विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को एकतरफा मुकाबले में 12-4 से हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में, हरियाणा के चरखी दादरी के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता कनाडा के मैडिसन पार्क्स को हराया. फिर सेमीफाइनल में विनेश ने कनाडा की एक अन्य खिलाड़ी केटी डचैक को 9-4 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

स्पेन ग्रां प्री के बाद विनेश स्पेन में एक शिविर में भाग लेंगी और 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों से काफी पहले फ्रांस पहुंच जाएंगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.