नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलों से पहले धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फोगाट ने शनिवार को मैड्रीड में आयोजित हो रही स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया.
Vinesh Phogat shows total domination to win the final of #SpainGrandPrix 50kg 10-5 against Mariia Tiumerek!
— nnis (@nnis_sports) July 6, 2024
Vinesh, who will represent India in the 50kg at the #ParisOlympics, is looking in good form.
She has been training in Hungary after the Ranking Series where she failed… pic.twitter.com/lo9EdgYnhf
दो बार की विश्व चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता विनेश फोगाट ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है.
बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने पेरिस ओलंपिक से पहले अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. बता दें कि 140 करोड़ भारतीयों को भारत के इस स्टार महिला पहलवान से ओलंपिक मेडल की आस है.
पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी Vinesh Phogat के द्वारा स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीतने पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई ।🥇🥇 🇮🇳#wrestling #india #proud RLD SPORTS pic.twitter.com/1kIyMFvdGA
— Yogender Ahlawat (@YogenderAhlawa7) July 6, 2024
इस टूर्नामेंट में विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को एकतरफा मुकाबले में 12-4 से हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में, हरियाणा के चरखी दादरी के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता कनाडा के मैडिसन पार्क्स को हराया. फिर सेमीफाइनल में विनेश ने कनाडा की एक अन्य खिलाड़ी केटी डचैक को 9-4 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.
स्पेन ग्रां प्री के बाद विनेश स्पेन में एक शिविर में भाग लेंगी और 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों से काफी पहले फ्रांस पहुंच जाएंगी.