ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल, हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास - Vinesh and bajrang join congress - VINESH AND BAJRANG JOIN CONGRESS

Vinesh and Bajrang join congress : भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है. हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने यह एक बड़ा दांव चला है. पढे़ं पूरी खबर.

Vinesh Phogat, Mallikarjun Kharge and Bajrang Punia
विनेश फोगाट, मल्लिकार्जुन खड़गे और बजरंग पूनिया (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 6, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 6:58 AM IST

नई दिल्ली : ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. यह घटनाक्रम 4 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बाद हुआ है. वरिष्ठ राजनीतिक हस्ती के साथ उनकी चर्चा के बाद उनके राजनीति में प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थीं.

विनेश और बजरंग ने जॉइन की कांग्रेस
भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान दोनों पहलवानों ने पार्टी का धन्यवाद किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन करने से पहले बजरंग और विनेश दोनों ने कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. खड़गे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है'.

रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस में शामिल होने से कुछ घंटे पहले फोगाट ने रेलवे की नौकरी से अपने इस्तीफे की एक प्रति भी एक्स पर साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे की सेवा करना उनके जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है.

फोगाट ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी'

किस सीट से मिल सकता है टिकट ?
सियासी गलियारों में चल रहे कयास के मुताबिक, विनेश फोगाट को चरखी दादरी से टिकट दिया जा सकता है. इस सीट से बीजेपी ने विनेश की बहन बबीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. खबरों के मुताबिक, बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हेंं किसी जाट बाहुल्य सीट से चुनावी अखाड़े में उतारने का प्लान कर रही है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. यह घटनाक्रम 4 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बाद हुआ है. वरिष्ठ राजनीतिक हस्ती के साथ उनकी चर्चा के बाद उनके राजनीति में प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थीं.

विनेश और बजरंग ने जॉइन की कांग्रेस
भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान दोनों पहलवानों ने पार्टी का धन्यवाद किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन करने से पहले बजरंग और विनेश दोनों ने कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. खड़गे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है'.

रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस में शामिल होने से कुछ घंटे पहले फोगाट ने रेलवे की नौकरी से अपने इस्तीफे की एक प्रति भी एक्स पर साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे की सेवा करना उनके जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है.

फोगाट ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी'

किस सीट से मिल सकता है टिकट ?
सियासी गलियारों में चल रहे कयास के मुताबिक, विनेश फोगाट को चरखी दादरी से टिकट दिया जा सकता है. इस सीट से बीजेपी ने विनेश की बहन बबीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. खबरों के मुताबिक, बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हेंं किसी जाट बाहुल्य सीट से चुनावी अखाड़े में उतारने का प्लान कर रही है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Sep 7, 2024, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.