नई दिल्ली : ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. यह घटनाक्रम 4 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बाद हुआ है. वरिष्ठ राजनीतिक हस्ती के साथ उनकी चर्चा के बाद उनके राजनीति में प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थीं.
विनेश और बजरंग ने जॉइन की कांग्रेस
भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान दोनों पहलवानों ने पार्टी का धन्यवाद किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
आज @Phogat_Vinesh जी और @BajrangPunia जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए।
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
आपको बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/KZAW552hwm
मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन करने से पहले बजरंग और विनेश दोनों ने कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. खड़गे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है'.
चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 6, 2024
दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात।
हमें आप दोनों पर गर्व है। pic.twitter.com/aFRwfFeeo1
रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस में शामिल होने से कुछ घंटे पहले फोगाट ने रेलवे की नौकरी से अपने इस्तीफे की एक प्रति भी एक्स पर साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे की सेवा करना उनके जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है.
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
फोगाट ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी'
किस सीट से मिल सकता है टिकट ?
सियासी गलियारों में चल रहे कयास के मुताबिक, विनेश फोगाट को चरखी दादरी से टिकट दिया जा सकता है. इस सीट से बीजेपी ने विनेश की बहन बबीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. खबरों के मुताबिक, बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हेंं किसी जाट बाहुल्य सीट से चुनावी अखाड़े में उतारने का प्लान कर रही है.