नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. विनेश के लिए हाल ही का समय काफी कठिन रहा है, पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवरवेट होने के चलते उन्हें फाइनल से पहले डिस्कॉलीफाई कर दिया था. इसके साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल से हाथ धोना पड़ा और उनको काफी ज्यादा समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था. आज हम आपको विनेश के जीवन से जुड़ी कुछ अहम और रोचक बातों के साथ-साथ उनके कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में भी बताने वाले हैं.
विनेश फोगाट के जीवन से जुड़ी अहम बातें
- भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी ज़िले के बलाली गांव में हुआ था.
- विनेश फोगाट के परिवार में उनके चाचा महावीर सिंह फोगाट पहलवान थे. उन्होंने अपनी बेटी गीता और बबीता को पहलवान बनाया.
- विनेश ने अपनी चचेरी बहनों के साथ ही अपने चाचा से कुश्ती के शुरुआती दांव पेंच खीखें.
- विनेश ने 9 साल की छोटी उम्र में पिता राजपाल फोगाट को खो दिया था. इसके बाद उनकी मां को भी कैंसर हो गया.
- भारत की इस स्टार पहलवान ने सोमवीर राठी से शादी कर ली. सोमवीर भी एक पहलवान थे. इन्होंने अपनी शादी में 8 फेर लिए थे. आठवां फेरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए था.
- विनेश ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर शरण के खिलाफ इंसाफ के लिए काफी संघर्ष किया.
विनेश का करियर और उनके रिकॉर्ड्स
- विनेश 2013 में दिल्ली में हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सुर्खियों में आईं.
- विनेश ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.
- विनेश ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेंडल और एशियन गेम्स 2018 में भी गोल्ड अपने नाम किया.
- उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स 50 किलो ग्राम भार वर्ग में विनेश ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
- विनेश के नाम राष्ट्रमंडल खेल में 3 गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप में 2 ब्रॉन्ज मेडल, एशियाई खेल में 1 गोल्ड मेडल, 2019 में विश्व चैंपियनशिप बॉन्ज और 2021 एशियाई चैंपियन में गोल्ड मेडल हासिल किया था.
- विनेश ने रियो ओलंपिक 2016, टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लिया है. लेकिन वो एक बार भी मेडल अपने नाम नहीं कर पाईं.
Wrestling Powerhouse Vinesh Phogat Turns 30 🤗
— Khel Now (@KhelNow) August 25, 2024
Commonwealth Games gold medalist and Asian Games champion continues to inspire athletes across the nation with her remarkable achievements on the mat.#VineshPhogat #Wrestling pic.twitter.com/ELJ4K2ceT6
पेरिस ओलंपिक 2024 में नहीं मिला विनेश को किस्मत का साथ
पेरिस ओलंपिक 2024 में 6 अगस्त को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया था. वो भारत के लिए फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी. इसके बाद फाइनल की सुबह उनका वजन तय सामी यानि 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और उन्हें फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया.
इस दौरान ने विनेश ने रात भर अपना वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं. उन्होंने सीएएस (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) से सिल्वर मेडल देने की अपील की लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद विनेश का भारत आने पर एक चैंपियन की तरह स्वागत हुआ. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
ये खबर भी पढ़ें : ओलंपिक में 'चोकर' साबित हुईं विनेश फोगाट, आज मना रहीं अपना 30वां बर्थडे |