ETV Bharat / sports

उत्तराखंड के सब इंस्पेक्टर मुकेश अमेरिका में दिखाएंगे दम, वर्ल्ड पुलिस गेम्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - UTTARAKHAND POLICE SI MUKESH PAL

उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

UTTARAKHAND POLICE SI MUKESH PAL
लैटिन अमेरिका विश्व पुलिस खेल 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मुकेश पाल (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 10:58 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल आगामी लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये गेम्स 17 नवंबर से कोलंबिया (साउथ अमेरिका) में आयोजित होंगे. हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में आयोजित एक समारोह में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मुकेश पाल को नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की.

उपनिरीक्षक मुकेश पाल पावरलिफ्टिंग में भारत से चयनित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो इस बार वर्ल्ड पुलिस गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले, मुकेश पाल ने 2023 में कनाडा में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दो रजत पदक जीते थे और बेंगलुरु ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया. हालांकि, 2024 में उन्होंने चोट और ऑपरेशन के कारण कुछ समय तक खेल से दूरी बनाई. लेकिन अब शानदार फिटनेस और फार्म के साथ वे कोलंबिया में भारत का तिरंगा लहराने के लिए तैयार हैं.

लैटिन अमेरिका विश्व पुलिस खेल 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मुकेश पाल (VIDEO-ETV Bharat)

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मौके पर मुकेश पाल को गोल्ड मेडल के कामना की शुभकामनाएं दी और उन्हें कोलंबिया रवाना किया. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ मुकेश पाल की सफलता नहीं, बल्कि पूरी उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है हम उम्मीद करते हैं कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. मुकेश पाल की उपलब्धियां भारतीय खेलों में खास स्थान रखती हैं वे पहले भी रूस, उज्बेकिस्तान, इंग्लैंड, लंदन, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स, चीन और कनाडा में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 में भारत को और गौरवान्वित करना है.

ये भी पढ़ेंः कनाडा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश पाल ने दिखाया दम, पावर लिफ्टिंग में जीते दो रजत पदक

ये भी पढ़ेंः नैनीताल पुलिस के पावर लिफ्टर मुकेश पाल बने ऑल इंडिया पुलिस टीम के मुख्य कोच

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल आगामी लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये गेम्स 17 नवंबर से कोलंबिया (साउथ अमेरिका) में आयोजित होंगे. हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में आयोजित एक समारोह में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मुकेश पाल को नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की.

उपनिरीक्षक मुकेश पाल पावरलिफ्टिंग में भारत से चयनित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो इस बार वर्ल्ड पुलिस गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले, मुकेश पाल ने 2023 में कनाडा में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दो रजत पदक जीते थे और बेंगलुरु ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया. हालांकि, 2024 में उन्होंने चोट और ऑपरेशन के कारण कुछ समय तक खेल से दूरी बनाई. लेकिन अब शानदार फिटनेस और फार्म के साथ वे कोलंबिया में भारत का तिरंगा लहराने के लिए तैयार हैं.

लैटिन अमेरिका विश्व पुलिस खेल 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मुकेश पाल (VIDEO-ETV Bharat)

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मौके पर मुकेश पाल को गोल्ड मेडल के कामना की शुभकामनाएं दी और उन्हें कोलंबिया रवाना किया. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ मुकेश पाल की सफलता नहीं, बल्कि पूरी उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है हम उम्मीद करते हैं कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. मुकेश पाल की उपलब्धियां भारतीय खेलों में खास स्थान रखती हैं वे पहले भी रूस, उज्बेकिस्तान, इंग्लैंड, लंदन, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स, चीन और कनाडा में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 में भारत को और गौरवान्वित करना है.

ये भी पढ़ेंः कनाडा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश पाल ने दिखाया दम, पावर लिफ्टिंग में जीते दो रजत पदक

ये भी पढ़ेंः नैनीताल पुलिस के पावर लिफ्टर मुकेश पाल बने ऑल इंडिया पुलिस टीम के मुख्य कोच

Last Updated : Nov 13, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.