ETV Bharat / sports

यूपी टी20 लीग में पीयूष चावला का चला जादू, नोएडा किंग्स ने लखनऊ फाल्कंस को हराया - UPT 20 League 2024 - UPT 20 LEAGUE 2024

Piyush Chawla : यूपी टी20 लीग में नोएडा किंग्स की टीम ने लखनऊ फाल्कंस को 5 विकेट से हरा दिया. इस दौरान पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपनी लहरती हुई गेंदों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Noida Kings beat Lucknow Falcons
नोएडा किंग्स ने लखनऊ फाल्कंस को हराया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 28, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 10:59 PM IST

लखनऊ : विश्व चैंपियन बनने वाली साल 2011 की भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य लेग स्पिनर पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी की मदद से नोएडा किंग्स की टीम ने लखनऊ फाल्कंस को 5 विकेट से हराकर यूपी टी20 क्रिकेट लीग में शानदार जीत दर्ज की है. बारिश और खराब मौसम की वजह से 3:30 शुरू होने वाला मुकाबला शाम 5:00 बजे शुरू हो पाया. इसके बाद मैच के ओवर काटे गए.

लखनऊ को नोएडा ने 5 विकेट से हराया
बारिश के चलते ये मैच दोनों टीमों के बीच आठ आठ का खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 100 रन बनाए. इस मैच की आखिरी गेंद पर नोएडा के बल्लेलाज बॉबी यादव ने छक्का मारकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. नोएड किंग्स ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

Noida Kings
नोएडा किंग्स (ETV Bharat)

इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की ओर से अभय प्रताप ने खराब बल्लेबाजी की मात्रा एक रन पर कुणाल त्यागी की गेंद पर पीयूष चावला के हाथों लपके गए. समर्थ सिंह ने 21 गेंद पर तीन छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया. कार्तिकेय कुमार सिंह ने नॉट आउट रहते हुए 21 रन बनाए. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके.

प्रशांत वीर नितीश राणा और कुणाल त्यागी ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी के सभी बल्लेबाजों ने कुछ योगदान करने की कोशिश की. प्रणव सिंह ने 19 रन, हन्नान ने 10, आखिर में बॉबी यादव ने नॉट आउट रहते हुए 16 रन बनाए और एक छक्का मार का टीम को जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग में जमकर चला रिंकू सिंह बल्ला, जीशान की शानदार गेंदबाजी से मेरठ ने कानपुर को हराया

लखनऊ : विश्व चैंपियन बनने वाली साल 2011 की भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य लेग स्पिनर पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी की मदद से नोएडा किंग्स की टीम ने लखनऊ फाल्कंस को 5 विकेट से हराकर यूपी टी20 क्रिकेट लीग में शानदार जीत दर्ज की है. बारिश और खराब मौसम की वजह से 3:30 शुरू होने वाला मुकाबला शाम 5:00 बजे शुरू हो पाया. इसके बाद मैच के ओवर काटे गए.

लखनऊ को नोएडा ने 5 विकेट से हराया
बारिश के चलते ये मैच दोनों टीमों के बीच आठ आठ का खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 100 रन बनाए. इस मैच की आखिरी गेंद पर नोएडा के बल्लेलाज बॉबी यादव ने छक्का मारकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. नोएड किंग्स ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

Noida Kings
नोएडा किंग्स (ETV Bharat)

इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की ओर से अभय प्रताप ने खराब बल्लेबाजी की मात्रा एक रन पर कुणाल त्यागी की गेंद पर पीयूष चावला के हाथों लपके गए. समर्थ सिंह ने 21 गेंद पर तीन छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया. कार्तिकेय कुमार सिंह ने नॉट आउट रहते हुए 21 रन बनाए. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके.

प्रशांत वीर नितीश राणा और कुणाल त्यागी ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी के सभी बल्लेबाजों ने कुछ योगदान करने की कोशिश की. प्रणव सिंह ने 19 रन, हन्नान ने 10, आखिर में बॉबी यादव ने नॉट आउट रहते हुए 16 रन बनाए और एक छक्का मार का टीम को जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग में जमकर चला रिंकू सिंह बल्ला, जीशान की शानदार गेंदबाजी से मेरठ ने कानपुर को हराया
Last Updated : Aug 28, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.