देहरादून : उत्तराखंड प्रीमीयर लीग 2024 में पिच के रिस्पांस और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार को हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के विशाल लक्ष्य को भेदने वाली पिथौरागढ़ हरिकेन की टीम आज UNS इंडियन के सामने बिल्कुल लाचार सी नजर आई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिथौरागढ़ हरिकेन 20 ओवर में सभी 10 विकेट गंवा कर मात्र 77 रन ही बना पाई, जिसे UNS इंडियन ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 7.4 ओवर में पूरा कर लिया और UPL लीग के इस अपने पहले मैच में शानदार शुरुआत की है.
77 रनों पर ढेर हुई पिथौरागढ़
आज को दिन का दूसरा मैच और UPL लीग का पांचवा मैच पिथौरागढ़ हरिकेन और UNS इंडियन के बीच में खेला गया. UNS इंडियन का इस लीग में यह पहला मैच था. बारिश के चलते मैच अपने निर्धारित समय 7:30 बजे से थोड़ा देर से शुरू हुआ. तकरीबन 8:00 बजे टॉस हुआ और UNS इंडियन के पक्ष में रहा और कप्तान कुणाल चंदेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिथौरागढ़ हरिकेन की टीम फील्ड पर टिक पाती इससे पहले विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और एक के बाद एक पिथौरागढ़ के विकेट गिरते चले गए और इस तरह से बड़ी मुश्किल से पिथौरागढ़ 20 ओवर में मात्र 77 रन ही बना पाई.
आर्यन शर्मा ने खेली शानदार पारी
इसकी जवाबी पारी में उतरी UNS इंडियन की टीम आज बीपीएल के मैदान में पहली दफा फील्ड पर उतरी थी और सामने छोटा सा लक्ष्य देखकर बेहद कॉन्फिडेंस में नजर आई. UNS इंडियन की ओर से आर्यन शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी ने मात्र 7.4 ओवर में उन इंडियन को जीत दिला दी. चौथे नंबर पर आए आर्यन शर्मा ने दो चौक और दो छक्कों की मदद से 20 बॉल में 30 रन की नाबाद धुआंधार पारी खेली और UNS इंडियन को जीत दिला दी. वहीं इससे पहले पिथौरागढ़ हरिकेन के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर केवल 2.4 ओवर में दो विकेट लेने वाले अग्रिम तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.