ETV Bharat / sports

संस्कार रावत ने तूफानी अर्धशतक ठोक मचाई तबाही, देहरादून ने नैनीताल को 37 रनों से हराया - Uttarakhand Premier League 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 17, 2024, 6:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 7:01 AM IST

Uttarakhand Premier League 2024 : सोमवार के डबल-हेडर के दूसरे मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा किया. पहले मैच में हरिद्वार ने देहरादून हरा दिया था लेकिन दूसरे मैच में नैनीताल एसजी पाइपर्स को 37 से देहरादून वॉरियर्स ने हरा दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Uttarakhand Premier League 2024
संस्कार रावत (ETV Bharat)

देहरादून: यूपीएल 2024 के पहले मैच में अच्छे स्कोर के बावजूद भी हरिद्वार एलमास से हार का झटका झेल चुकी देहरादून वॉरियर्स ने कोई भी चूक नहीं की और देहरादून ने आज फील्ड पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपने विरोधी नैनीताल को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मैच में टॉस हारने के बाद देहरादून को प्रतिद्वंदी टीम नैनीताल ने पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और देहरादून ने केवल 4 विकेट गंवा कर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया तो वहीं देहरादून जब दूसरी इनिंग्स में बॉल पकड़ कर मैदान में उतरी थी तो उनकी गेंदबाजी सदी हुई नजर आती.

Dehradun Warriors beat Nainital SG Pipers
देहरादून ने नैनीताल को हराया (ETV Bharat)

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनीताल एसजी पाइपर्स ने अपने ओपनिंग बल्लेबाज प्रियंशु खंडूरी केवल 9 गेंदों में 6 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने अवनीश संधू के साथ पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की थी. अगले ही ओवर में अवनीश संधू भी 22 गेंदों में 33 रन बनाकर रन आउट हो गए और नंबर 3 बल्लेबाज हर्ष राणा बिना कोई रन बनाए अभय नेगी की गेंद पर आउट हो गए.

10 ओवर के बाद एसजी पाइपर्स का स्कोर 59/4 था और उन्हें 60 गेंदों में 138 रनों की जरूरत थी. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए प्रतीक पांडे ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 57 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला और वॉरियर्स की सधी हुई गेंदबाजी ने नैनीताल को 159/9 तक सीमित कर दिया.

Dehradun Warriors beat Nainital SG Pipers
देहरादून ने नैनीताल को हराया (ETV Bharat)

इस मैच का रिजल्ट देहरादून वॉरियर्स के पक्ष में रहा और देहरादून वॉरियर्स ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को 43 रनो से पछाड़ दिया. आपको बता दें कि देहरादून के ओपनर बल्लेबाज संस्कार रावत और वैभव भट्ट की शानदार 64 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी. वैभव भट्ट 17 गेंदों में 22 रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन संस्कार रावत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और आंजनेय सूर्यवंशी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण 68 रनों की साझेदारी की. इससे नैनीताल एसजी पाइपर्स के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया. संस्कार रावत ने 51 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे और उनके मैन ऑफ द मैच भी दिया गया.

ये खबर भी पढ़ें : यूपीएल के दूसरे मैच में पिथौरागढ़ हरिकेन ने दर्ज की जीत, हरि‌द्वार स्प्रिंग को हराया, जीत के बाद शेयर किये अनुभव

देहरादून: यूपीएल 2024 के पहले मैच में अच्छे स्कोर के बावजूद भी हरिद्वार एलमास से हार का झटका झेल चुकी देहरादून वॉरियर्स ने कोई भी चूक नहीं की और देहरादून ने आज फील्ड पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपने विरोधी नैनीताल को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मैच में टॉस हारने के बाद देहरादून को प्रतिद्वंदी टीम नैनीताल ने पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और देहरादून ने केवल 4 विकेट गंवा कर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया तो वहीं देहरादून जब दूसरी इनिंग्स में बॉल पकड़ कर मैदान में उतरी थी तो उनकी गेंदबाजी सदी हुई नजर आती.

Dehradun Warriors beat Nainital SG Pipers
देहरादून ने नैनीताल को हराया (ETV Bharat)

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनीताल एसजी पाइपर्स ने अपने ओपनिंग बल्लेबाज प्रियंशु खंडूरी केवल 9 गेंदों में 6 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने अवनीश संधू के साथ पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की थी. अगले ही ओवर में अवनीश संधू भी 22 गेंदों में 33 रन बनाकर रन आउट हो गए और नंबर 3 बल्लेबाज हर्ष राणा बिना कोई रन बनाए अभय नेगी की गेंद पर आउट हो गए.

10 ओवर के बाद एसजी पाइपर्स का स्कोर 59/4 था और उन्हें 60 गेंदों में 138 रनों की जरूरत थी. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए प्रतीक पांडे ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 57 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला और वॉरियर्स की सधी हुई गेंदबाजी ने नैनीताल को 159/9 तक सीमित कर दिया.

Dehradun Warriors beat Nainital SG Pipers
देहरादून ने नैनीताल को हराया (ETV Bharat)

इस मैच का रिजल्ट देहरादून वॉरियर्स के पक्ष में रहा और देहरादून वॉरियर्स ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को 43 रनो से पछाड़ दिया. आपको बता दें कि देहरादून के ओपनर बल्लेबाज संस्कार रावत और वैभव भट्ट की शानदार 64 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी. वैभव भट्ट 17 गेंदों में 22 रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन संस्कार रावत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और आंजनेय सूर्यवंशी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण 68 रनों की साझेदारी की. इससे नैनीताल एसजी पाइपर्स के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया. संस्कार रावत ने 51 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे और उनके मैन ऑफ द मैच भी दिया गया.

ये खबर भी पढ़ें : यूपीएल के दूसरे मैच में पिथौरागढ़ हरिकेन ने दर्ज की जीत, हरि‌द्वार स्प्रिंग को हराया, जीत के बाद शेयर किये अनुभव
Last Updated : Sep 17, 2024, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.