ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली एथलीट को पार्टनर ने जिंदा जलाया, मौत - Rebecca Cheptegei Dies

Athlete Burn to Death: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग देने वाली युगांडा की एथलीट रेबेका चेपेटेगी की उसके पार्टनर द्वारा हमला किए जाने के बाद मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर.

Rebecca Cheptegei Dies
रेबेका चेप्टेगी (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 5, 2024, 7:14 PM IST

नैरोबी (युगांडा) : युगांडा की महिला धावक रेबेका चेप्टेगी को उसके साथी ने जलाकर मार डाला. युगांडा के मैराथन धावक की महज 33 साल की उम्र में मौत हो गई. उन्होंने वास्तव में कोई पदक नहीं जीता, लेकिन पिछले महीने पेरिस ओलंपिक में मैराथन में प्रतिस्पर्धा की.

80 फीसदी जल गया था शरीर
रेबेका की मौत की खबर की पुष्टि अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को की है. बताया गया कि साथी के हमले से ओलंपियन का 80 फीसदी शरीर जल गया था. रेबेका ने हाल ही में पेरिस में हुए ओलंपिक में महिला मैराथन में भाग लिया, जहां वह 44वें स्थान पर रहीं. पुलिस के मुताबिक, मौत जमीन विवाद के कारण हुई है पुलिस ने कहा कि रेबेका के साथी डिक्सन नदीमा ने पिछले सोमवार को एक बहस के बाद एथलीट पर गैसोलीन डाला.

जमीन विवाद में पार्टनर ने जिंदा जलाया
घटना में दोनों घायल हो गए हालांकि रेबेका की मौत हो गई. वहीं, उसका साथी आईसीयू में मौत से लड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एंडिमा का शरीर 30 फीसदी जल गया है लेकिन कहा जा रहा है कि वह ठीक हो रहा है. एथलीट के परिवार के अनुसार, रेबेका ने प्रशिक्षण केंद्र के पास ट्रांस नज़ोइया क्षेत्र में एक जमीन खरीदी और वहां एक घर बनाया. उस जमीन को लेकर उसका अपने पार्टनर से विवाद चल रहा था, जिसका परिणाम भयानक निकला.

रिबका के माता-पिता ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं, युगांडा एथलेटिक्स महासंघ देश की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष डोनाल्ड रूकर ने इस घटना को 'कायरतापूर्ण हमला' बताया है.

ये भी पढे़ं :-

नैरोबी (युगांडा) : युगांडा की महिला धावक रेबेका चेप्टेगी को उसके साथी ने जलाकर मार डाला. युगांडा के मैराथन धावक की महज 33 साल की उम्र में मौत हो गई. उन्होंने वास्तव में कोई पदक नहीं जीता, लेकिन पिछले महीने पेरिस ओलंपिक में मैराथन में प्रतिस्पर्धा की.

80 फीसदी जल गया था शरीर
रेबेका की मौत की खबर की पुष्टि अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को की है. बताया गया कि साथी के हमले से ओलंपियन का 80 फीसदी शरीर जल गया था. रेबेका ने हाल ही में पेरिस में हुए ओलंपिक में महिला मैराथन में भाग लिया, जहां वह 44वें स्थान पर रहीं. पुलिस के मुताबिक, मौत जमीन विवाद के कारण हुई है पुलिस ने कहा कि रेबेका के साथी डिक्सन नदीमा ने पिछले सोमवार को एक बहस के बाद एथलीट पर गैसोलीन डाला.

जमीन विवाद में पार्टनर ने जिंदा जलाया
घटना में दोनों घायल हो गए हालांकि रेबेका की मौत हो गई. वहीं, उसका साथी आईसीयू में मौत से लड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एंडिमा का शरीर 30 फीसदी जल गया है लेकिन कहा जा रहा है कि वह ठीक हो रहा है. एथलीट के परिवार के अनुसार, रेबेका ने प्रशिक्षण केंद्र के पास ट्रांस नज़ोइया क्षेत्र में एक जमीन खरीदी और वहां एक घर बनाया. उस जमीन को लेकर उसका अपने पार्टनर से विवाद चल रहा था, जिसका परिणाम भयानक निकला.

रिबका के माता-पिता ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं, युगांडा एथलेटिक्स महासंघ देश की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष डोनाल्ड रूकर ने इस घटना को 'कायरतापूर्ण हमला' बताया है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.