नई दिल्ली : भारत बनाम चीन के बीच खेले गए उबेर कप मुकाबले में भारत को निराशा हाथ लगी है. भारतीय महिला बैडमिंटन टीम मंगलवार को चीन के चेंग्दू में अपना तीसरा और अंतिम उबेर कप 2024 ग्रुप स्टेज मुकाबला चीन के खिलाफ 0-5 से हार गई. युवा भारतीय महिला टीम चेंगदू में कोर्ट 1 पर मेजबान चीन के अनुभव का मुकाबला नहीं कर पाई.
भारत ने मंगलवार को अश्मिता चालिहा को आराम दिया था और इशरानी बरुआ से शुरुआत की थी. बरुआ मुकाबले को विजयी शुरुआत नहीं दे पाई और चेन यू फेई से सीधे गेमों में 21-12, 21-10 से अपना मैच हार गई. महिला युगल में श्रुति मिश्रा और प्रिया कोन्जेंगबाम को चेन किंग चेन और जिया यी फैन की ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया. भारतीय जोड़ी को 45 मिनट में 21-13, 21-12 से हार मिली.
इसके बाद मुकाबला करने आई भारत की होनहार खिलाड़ी अनमोल खरब को पहले गेम में हान यू ने उन्हें 21-4 से हरा दिया. मुकाबले के दूसरे गेम में, खरब का पैर मुड़ गया था जिसकी वजह से वह दर्द से कराहती नजर आईं. जैसे ही उसे कोर्ट से बाहर निकाला गया, उसकी आँखों से आँसू बह निकले, जिससे उसे मैच के दौरान रिटायर हर्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा.
भारत के पहले तीन मैच हारने के बाद खेल में ज्यादा कुछ नहीं बचा था. सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की दूसरी युगल जोड़ी लियू शेंग शू और टैन निंग से सीधे गेम में हार गई. सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन 15 वर्षीय तन्वी शर्मा का रहा, जो इस मैच का अंतिम मुकाबला खेल रही थीं. वांग ज़ी यी से 21-7 से हारने के बाद, शर्मा शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे गेम के पहले हाफ में शर्मा ने थोड़ी बढ़त भी बनाई लेकिन अंततः 21-16 से हार गई.